छौड़ाही प्रखंड कार्यालय पर चौकीदार, दफादार ने दिया धरना

बेगूसराय। चुनाव ड्यूटी में कमान कटने के बाद भी ड्यूटी का भत्ता नहीं मिलने से नाराज छौड़ाही प्रखंड के चौकीदारों एवं दफादारों ने सोमवार की देर रात छौड़ाही प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार पर धरना दिया।

धरना दे रहे चौकीदार और दफादार को संबोधित करते हुए चौकीदार दफादार संघ के जिलाध्यक्ष भीम साहनी का कहना था कि हम चौकीदार दफादार निष्ठा पूर्वक अपनी ड्यूटी दिन रात करते हैं। चुनाव के प्रथम चरण में अन्य जिलों में ड्यूटी में लगाई गई। परंतु, ड्यूटी भत्ता नहीं दिया गया। इस संबंध में एक नवंबर को ही चुनाव आयोग को पत्र प्रेषित कर कार्रवाई की मांग की गई थी। जिस पर ध्यान नहीं दिया गया। सोमवार को छौड़ाही में भी चुनाव ड्यूटी की कमान दफादार और चौकीदार को काट कर दिया गया। हम सभी दफादार-चौकीदार इस फरमान का विरोध करते हैं। बगैर पैसा के ड्यूटी नहीं करेंगे, यह घोर अन्याय है। इसके प्रतिकार के लिए हम सभी दफादार-चौकीदार चट्टानी एकता के साथ प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार पर धरना पर बैठ गए हैं। लगभग चार घंटे तक धरना पर बैठने के बाद बीडीओ छौड़ाही से बातचीत हुई। बीडीओ का स्पष्ट कहना था कि दफादार-चौकीदार को ड्यूटी का भत्ता देने के लिए कोई आदेश नहीं है। इसलिए हम कहां से भत्ता दे सकते हैं।

डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार