16 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में लॉक, फैसला 10 को

शिवहर। विधानसभा चुनाव के तहत मंगलवार को हुए मतदान में 16 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला अब 19 नवंबर को होगा।

जिन प्रत्याशियों की किस्मत इवीएम में बंद हुई है, उनमें एनडीए समर्थित जदयू के मो. शरफूद्दीन, महागठबंधन समर्थित राजद के चेतन आनंद, लोजपा के विजय पांडेय, प्रोग्रेसिव डेमोक्रेटिक एलायंस समर्थित जन अधिकार पार्टी के मो. वामिक जफीर, राजपा के संजय प्रसाद, ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेक्युलर फ्रंट समर्थित बसपा के संजीव कुमार गुप्ता, जनता दल राष्ट्रवादी से श्रीनारायण सिंह, द प्लूरल पार्टी से रंजीव कुमार झा, ऑल इंडिया फारवार्ड ब्लॉक से नथुनी महतो, संजय संघर्ष सिंह व राष्ट्रीय सेकुलर मजलिस पार्टी के मंतजीर आलम के अलावा निर्दलीय वीरेंद्र प्रसाद यादव, अंगेश कुमार सिंह उर्फ अंगराज, राधाकांत गुप्ता, अमरेंद्र कुमार व धनंजय कुमार यादव शामिल है।

डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार