नवीनगर पीएचसी का कर्मी निकला कोरोना पॉजिटिव

औरंगाबाद । कोरोना संक्रमित लगातार मिल रहे हैं। बुधवार को जिले में 2683 सैंपल की जांच गई जिसमें 10 पॉजिटिव मिले। नवीनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का एक कर्मी पॉजिटिव मिला है। स्वास्थ्य कर्मी के पॉजिटिव मिलने से विभाग में हड़कंप है।

डीपीएम डॉ. कुमार मनोज ने बताया कि शहर के बिराटपुर एवं कर्मा रोड में कोरोना के नए संक्रमित मिले हैं। औरंगाबाद के पांडेयपुर, चौरिया, बारुण के ईटहट में कोरोना के नए संक्रमित मिले हैं। रफीगंज के घोंटा में भी एक महिला संक्रमित मिली है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 2,64,089 सैंपल की जांच गई है। कोरोना के 4218 संक्रमित मिले हैं। 19 की अब तक मौत हो चुकी है एवं 4130 ठीक होकर घर चले गए हैं। जिले में कोरोना के एक्टिव केस 86 है। दो का इलाज बभंडीह स्थित आइसोलेशन वार्ड में चल रहा है। अन्य संक्रमित घर पर रहकर आराम कर रहे हैं। सभी को घर में क्वारंटाइन रहने का आदेश दिया गया है। उन्होंने बताया कि जांच की संख्या बढ़ा दी गई है। जिले के सभी प्रखंडों में कोरोना जांच की जा रही है। सदर अस्पताल में ट्रूनेट मशीन से कोरोना सैंपल की जांच हो रही है। लोगों को अब भी कोरोना के प्रति जागरूक किया जा रहा है। घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाने की हिदायत दी जा रही है।

डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार