सर्वाधिक प्रत्याशी और मतदाता वाला क्षेत्र है छातापुर

सुपौल । बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के तहत तीसरे चरण में सात नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर छातापुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी हलचल पूरे शबाब पर है। प्रत्याशी व समर्थकों का चुनाव प्रचार जहां अंतिम दौर में है वहीं जनसंपर्क डोर-टू-डोर चल रहा है। पूरा विधानसभा क्षेत्र चुनावी रंग में सराबोर है और मतदान के दिन का इंतजार कर रहा है। 45 छातापुर विधानसभा मतदाता की दृष्टि से सुपौल जिले का सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र है। यहां मतदाताओं की संख्या 309818 जबकि मतदान केंद्रों की संख्या 429 है। इस विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशियों की भी अच्छी-खासी तादाद है। यहां से 24 अभ्यर्थियों ने अपना नाम-निर्देशन पत्र दाखिल किया था। जिसमें से एक का नामांकन रद तो एक ने अपना नाम वापस ले लिया था। अब भी 22 प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटे हुए हैं। 2010 से ही छातापुर विधानसभा का प्रतिनिधित्व नीरज कुमार सिंह बबलू करते चले आ रहे हैं। 2010 में उन्होंने जदयू तो 2015 में भाजपा के टिकट पर यहां से चुनाव जीता। वर्तमान चुनाव में भी एनडीए गठबंधन की ओर से भाजपा ने अपने इसी योद्धा पर दांव लगाया है और टिकट थमा कर चुनाव मैदान में उतारा है। महागठबंधन की ओर से राजद ने नए चेहरे विपिन कुमार सिंह पर दांव खेला है और उन्हें महागठबंधन की ओर से राजद प्रत्याशी बनाया है। इन दोनों के अलावा इस विधानसभा से बसपा ने मतीन अंसारी, एआइएमआइएम ने आलम, एनसीपी ने रंजीत कुमार झा, जन अधिकार ने संजीव मिश्रा को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं दीपक कुमार मिश्रा, दुर्गानंद सिंह, विपिन कुमार यादव, भाष्कर मिश्रा, मु. मुस्ताक, बब्बन सिंह, डॉ. दयानंद मिश्र, नसीब लाल सादा, भोला पासवान, मनोज कुमार मंडल, निरंजन कुमार गुप्ता, देव नारायण सादा, महबुब आलम, मु. ईशा सैयद, कृष्णमोहन यादव, अरुण कुमार आजाद आदि भी अपना-अपना भाग्य आजमा रहे हैं।


एक नजर में 45 छातापुर विधानसभा
-कुल प्रत्याशी - 22
-पुरुष मतदाता - 162249
-महिला मतदाता - 147558
-थर्ड जेंडर - 11
-कुल मतदाता - 309818
-सर्विस वोटर - 217
-80 वर्ष से ऊपर के मतदाता - 4448
-पीडब्ल्यूडी मतदाता -1952
-कुल मतदान केंद्र -429
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार