गांवों में होने लगी पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट, चेहरे आ रहे सामने

लखीसराय । चानन प्रखंड क्षेत्र में विधानसभा चुनाव बीत गया। जबकि, अभी मतगणना बाकी है। वह भी आगामी दस नवंबर को बीत जाएगी। इधर, आने वाले दिनों में गांव में पंचायत चुनाव भी होना है। इसको लेकर अभी से ही गांव-गांव में सुगबुगाहट शुरू हो गई है। गांव के मुखिया यानी प्रधान का चुनाव ग्रामीण इलाकों में लोकसभा व विधानसभा के चुनाव से ज्यादा जटिल होता है। इसमें भावी से लेकर वर्तमान तक चुनाव में हर रणनीति का प्रयोग करते हैं। हालांकि, पंचायत चुनाव आने में अभी लंबा समय है। लेकिन, अभी से गांवों में रणनीति तैयार होने लगी है। मतदाताओं में अपनी पकड़ बनाने को लेकर भावी से लेकर वर्तमान प्रतिनिधि तक शादी विवाह, पर्व-त्योहार आदि में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। यही नहीं गांव में मौजूदगी या आने वाले दिनों में गांव के प्रतिनिधित्व हेतु प्रत्याशी बनने की जानकारी दे रहे हैं। मुखिया प्रत्याशी ही नहीं वार्ड सदस्य के प्रत्याशी भी मुखिया जी के साथ मतदाताओं में अपनी उपस्थिति दर्शा रहे हैं। ---


त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में इस बार वार्ड सदस्य बनने की लगेगी होड़
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पहले मुखिया के लिए प्रत्याशियों में होड़ लगी रहती थी लेकिन आने वाले चुनाव में इस बार वार्ड सदस्य बनने के लिए होड़ लगेगी। पूर्व के वर्षों में पंचायत चुनाव के बाद वार्ड सदस्य का पद रिक्त रह जाता था और रिक्त सीटों के लिए निर्वाचन आयोग को कई बार उप चुनाव कराना पड़ता था लेकिन अब होने वाले चुनाव में वार्ड सदस्य पद के लिए प्रत्याशियों की होड़ लगेगी। इस बार अगर चुनाव होंगे तो एक -एक वार्ड में आधा-आधा दर्जन से अधिक प्रत्याशी होने की आशंका है। इसके पीछे सात निश्चय योजना का लाभ मिलना बताया जा रहा है।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार