लोकतंत्र में हिसा का कोई स्थान नहीं

शिवहर। राजद जिलाध्यक्ष इश्तियाक अहमद खां ने पिपराही थाना क्षेत्र के महुआवा गांव में जदयू व जाप समर्थकों के बीच हुई झड़प और इस दौरान हार्ट अटैक से हुई राजद नेता शकील अहमद की मौत पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा है कि राजद नेता शकील अहमद की मौत से पार्टी को बड़ी क्षति हुई है। वह पार्टी के इमानदार और कद्दावर नेता थे। मंगलवार को फेनहारा गांव में शकील अहमद की जनाजे की रस्म में शामिल होकर लौटने के बाद राजद जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस घटना की जितनी भी निदा की जाए कम है। कहा कि लोकतंत्र में हिसा का कोई स्थान नही है। राजनीति, जनता की सेवा का जरिया है, राजनीति की आड़ में हिसा करना किसी भी राजनीतिक दल के लिए अमर्यादित, अशोभनीय व असंवैधानिक है। उन्होंने कहा कि हार होते देख तिलमिलाए नेता हिसा का रास्ता अपना रहे है। यह गलत है।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार