महावीर घाट पर पर्यावरण भारती ने किया पौधारोपण

लखीसराय । बुधवार को पर्यावरण भारती लखीसराय द्वारा वार्ड नंबर 14 में किऊल नदी के महावीर घाट पर पौधारोपण किया गया। इस मौके पर आम और नीम का पौधारोपण किया गया। पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के प्रांत संयोजक रामविलास शांडिल्य ने बताया कि भारत में कार्तिक माह में फलदार पेड़ लगाना पुण्य का कार्य है। भगवान महावीर के भक्त लोगों को भविष्य में आम का मीठा फल प्राप्त हो इसी उद्देश्य से आज आम के पौधे का रोपण किया गया। औषधि नीम का पेड़ भी लगाया गया। ब्रह्माकुमारी प्रजापति के संजय कुमार ने बताया की मानव को शुद्ध ऑक्सीजन प्राप्त करने के लिए पौधारोपण अधिक करना चाहिए। इससे मानव शुद्ध वायु के साथ-साथ छाया, लकड़ी, फल आदि प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि भारत देश में कार्तिक माह में पौधारोपण सभी मानव को करना चाहिए। पौधारोपण कार्यक्रम में रामविलास शांडिल्य, संजय कुमार, ओम शांति, कन्हैया कुमार मोदी ने भाग लिया।

गांवों में होने लगी पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट, चेहरे आ रहे सामने यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार