जदयू-जाप प्रत्याशी के बीच हिसक झड़प, एक दर्जन जख्मी

शिवहर। शिवहर में मतदान बाद मंगलवार की रात पिपराही थाना क्षेत्र के महुआवा गांव में जदयू प्रत्याशी मो. शरफुद्दीन और जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी मो. वामिक जफीर के समर्थकों के बीच हुई हिसक झड़प में दोनों पक्ष के एक दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इस दौरान जन अधिकार पार्टी के पोलिग एजेंट के घर पर हमला कर जमकर तोड़फोड़ की गई। बीच-बचाव के क्रम में पोलिग एजेंट महुआवा निवासी कैशर शकील के पिता राजद नेता शकील अहमद की हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई। इसके बाद गांव में टकराव और अधिक बढ़ गया। स्थिति विस्फोटक होती, इसके पूर्व मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेते हुए स्थिति नियंत्रित किया। वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। घायलों में निवर्तमान विधायक सह जदयू प्रत्याशी के पुत्र कैशर के अलावा शरीफ नवाज, फैजल आलम, दिलकश नवाज व शाहिद आलम आदि शामिल है।

लोकतंत्र में हिसा का कोई स्थान नहीं यह भी पढ़ें
बताया गया हैं कि मंगलवार को मतदान के दौरान बूथ पर जदयू के पोलिग एजेंट की जाप के पोलिग एजेंट से बकझक हुई थी। मतदान के बाद मंगलवार की शाम महुआवा गांव में जाप और जदयू प्रत्याशी के समर्थकों के बीच दोबारा बकझक हुई। विवाद बढ़ता चला गया। इसके बाद दोनों गुट ने एक-दूसरे के घर पर हमला बोल दिया। इसमें दोनों पक्ष के दर्जनभर लोग जख्मी हो गए। इस दौरान पोलिग एजेंट के घर पर भी हमला कर तोड़फोड़ किया गया। बीच बचाव के दौरान पोलिग एजेंट के पिता शकील अहमद गिर पड़े। वहीं हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई। इधर, जन अधिकार पार्टी प्रत्याशी वामिक जफीर ने पिपराही थाने में आवेदन दिया है। इसमें विधायक समेत 19 को आरोपित किया है। आवेदन में जदयू प्रत्याशी व उनके समर्थकों पर हमला का आरोप लगाया गया है। जबकि, जदयू प्रत्याशी ने इसे चुनावी साजिश करार दिया है। वहीं जाप प्रत्याशी व उनके समर्थकों पर कातिलाना हमला करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार