मननपुर बाजार में गांजा अड्डे से पनप रहे अपराध

लखीसराय । चानन थाना क्षेत्र के मननपुर बाजार स्थित विभिन्न चाय की दुकानों पर इन दिनों गांजा पीना वाले का तादाद नित्य बढ़ते जा रहे हैं। वहीं चाय पीने की आड़ में युवाओं से लेकर उम्रदराज लोगों का तादाद गांजा पीने का काम बेरोकटोक जारी है। ऐसा नहीं कि इस गोरखधंधे से स्थानीय पुलिस प्रशासन अनजान है। यह सब जानकर भी कार्रवाई नहीं करना कई सवालों को जन्म देता है। मननपुर स्टेशन के रेलवे लाइन पर डाऊन प्लेटफॉर्म के भंडार रोड, प्लेटफॉर्म के दोनों तरफ चाय की दुकानों पर इन दिनों गंजेरियों की काफी भीड़ जुटी रहती है। गांजा पीने के दौरान ही अपराध की योजना बना रात के अंधेरे में घटना को अंजाम दिया जाता है। इसका ताजा उदाहरण बीते रविवार की अल सुबह भंडार रोड से शिक्षक नरेश यादव के घर के सामने बंधी गाय की चोरी की घटना है। हालांकि गाय सहित चोर को पकड़ लिया गया। चोर की पहचान बतसपुर गांव निवासी कुशो साव के रूप में की गई। इस संबंध में चानन थानाध्यक्ष वैभव कुमार ने कहा कि थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर, गांवों में शराबियों, शराब, गांजा पीने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाती है। मननपुर बाजार के विभिन्न स्थानों पर गांजा व शराब बिक्री कि सूचना मिली है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

गांवों में होने लगी पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट, चेहरे आ रहे सामने यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार