दो लाख 79 हजार 102 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

अररिया। सिकटी में तीसरे चरण में सात नवंबर को विधानसभा चुनाव होगा। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान में अधिकारी, शिक्षक, आंगनबाड़ी सेविकाएं, विकास मित्र, टोला सेवक, जीविका के कार्यकर्ता शामिल थे।

विधानसभा चुनाव 2015 में सिकटी विधानसभा क्षेत्र में लगभग 63.98 फीसद मतदान हुआ था। सिकटी विधानसभा क्षेत्र में तीन प्रखंड कुर्साकांटा, सिकटी व पलासी शामिल हैं । अररिया लोकसभा क्षेत्र में शुरू से हं सिकटी विधानसभा सीट की विशेष भूमिका रही है। इस बार बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए सिकटी विधानसभा क्षेत्र से दो लाख 79 हजार 102 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसमें 146343 पुरुष मतदाता तथा 132752 महिला मतदाता सहित थर्ड जेंडर शामिल है। इस बार सिकटी विधानसभा के चुनाव में लगभग 16 हजार नए मतदाताओं का इजाफा हुआ है । वे भी पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे । सिकटी विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्रों की संख्या 405 है। सभी मतदान केंद्र आदर्श है। महिलाओं की संख्या को देखतें हुए तीन पिक बूथ बनाए गए हैं। जहां महिला सशक्तिकरण की झलक देखने को मिलेगी । सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए शौचालय, शुद्ध पेयजल, रैम्प, बिजली, उपस्कर व शेड की व्यवस्था होगी । गौरतलब है कि 2015 के सिकटी विधानसभा चुनाव में 1 लाख 65 हजार 742 मतदाताओ ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। जबकि 2015 में सिकटी विधानसभा में 2 लाख 59 हजार 046 मतदाता थे ।इस अवधि में मतदाताओं की संख्या में छह फीसद की बढ़ोतरी हुई है । लगभग 16 हजार नए मतदाता का इजाफा हुआ है ।इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए महिलाओं के लिए वेटिग रूम की व्यवस्था नहीं होगी । लेकिन जिस मतदाता का तापमान 99 डिग्री से ऊपर रहेगा, वे संध्या पांच बजे के बाद मतदान करेंगे। सिकटी विधानसभा क्षेत्र में भयमुक्त वातावरण में मतदान को लेकर पूरे विधानसभा में कुल 16 जगहों पर अ‌र्द्धसैनिक बलों के ठहराव की व्यवस्था की गई है।

डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार