सड़कड़ही में भूमि विवाद में दो पक्ष भिड़े, महिला सहित छह घायल

कटेया (गोपालगंज ) : कटेया थाना क्षेत्र के सडकडही गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए। इस दौरान लाठी-डंडा से हमला कर छह लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। इस घटना के बाद आसपास के लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चार घायलों की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया।

बताया जाता है कि कटेया थाना क्षेत्र के सड़कड़ही गांव निवासी केदारलाल श्रीवास्तव तथा वीरेंद्र लाल श्रीवास्तव के बीच जमीन संबंधित विवाद चल रहा है। इसी विवाद को लेकर गुरुवार को दोनों पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए। इस दौरान लाठी डंडा से हमला कर एक पक्ष के केदारलाल श्रीवास्तव, इनकी पत्नी माला देवी, पुत्र अमरेश श्रीवास्तव व आलोक श्रीवास्तव तथा दूसरे पक्ष के सुरेंद्रलाल श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव व गोलू श्रीवास्तव को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। इस घटना के बाद आसपास के लोगों ने सभी घायलों को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां घायल माला देवी, अमरेश कुमार श्रीवास्तव, वीरेंद्र लाल श्रीवास्तव तथा पंकज कुमार श्रीवास्तव की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। इस घटना को लेकर दोनों पक्ष के लोगों ने थाना में आवेदन दिया है। पुलिस अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार