थमा चुनाव प्रचार का शोर, अब प्रत्याशी डोर-टू-डोर

जागरण संवाददाता, सुपौल : विधानसभा चुनाव का प्रचार गुरुवार की शाम खत्म हो गया। अब प्रत्याशी मतदाताओं के घर-घर जाकर अपने पक्ष में मतदान करने के लिए अपील कर सकते हैं। इसके साथ ही अब मतदाता भी मतदान के लिए गोलबंद होने लगे हैं।

लगभग 15 दिनों से जारी चुनाव प्रचार का शोर अब खत्म हो गया है। शनिवार को मतदान होगा। चुनावी शोर में भले ही मतदाता प्रत्याशियों को जांच-परख रहे हों अब उन्हें भी शोर खत्म होने के बाद शांत मन से सोचने का मौका मिलेगा। जिले की पांच विधानसभा सीटों के लिए 75 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। सभी प्रत्याशी अपनी जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं। चुनाव प्रचार के लिए जहां प्रचार गाड़ी, पार्टियों के कार्यालय, ऑटो रिक्शा आदि का सहारा लिया गया वहीं इंटरनेट मीडिया पर भी प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार जारी रहा। समर्थकों ने भी इंटरनेट मीडिया का खूब सहारा लिया। कोई अपने को सबसे कर्मठ और ईमानदार बताकर तो कोई खुद के द्वारा किए गए विकास कार्यों को गिनाकर मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करते दिखे। किसी ने भ्रष्टाचार को तो किसी ने कोसी मुद्दा बताकर चुनावी वैतरणी पार करने की जुगत भिड़ाई। इस दौरान शहर और गांव-देहात की गलियों में भी प्रचार गाड़ियां घूमती रही। प्रचार के दौरान प्रत्याशियों ने भोजपुरी गीतों के धुन पर अपनी उपलब्धियां गिनाई तो किसी ने मुद्दों को इस धुन पर उतारा। चुनाव आयोग की सख्ती के कारण इस चुनाव में दीवार लेखन या फिर दीवारों पर पोस्टर चिपकाए नहीं मिले। फिलहाल चुनाव प्रचार का शोर थम गया है। मतदाता अब पांच साल के लिए अपने रहनुमा के चुनाव में गोलबंद होते नजर आने लगे हैं।

डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार