जिले में 278558 कोरोना संदिग्धों के लिए गए हैं सैंपल

अब भी 108 मरीज हैं इलाजरत, 9 की हुई है मौत जासं, नवादा : कोरोना से जिला पूरी तरह से मुक्त नहीं हुआ है। अब भी जिले में 108 मरीज हैं। जिले में प्रतिदिन कोरोना का सैंपल अब भी लिया जा रहा है। अबतक जिले में दो लाख 78 हजार 558 लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया गया है। जिसमें 2 लाख 77 हजार 865 लोगों की रिपोर्ट आ गई है। इसमें अबतक 3116 लोग कोराना पीड़ित पाए गए हैं। पीड़ितों में 2999 लोग इलाज के बाद स्वस्थ्य भी हो गए हैं। फिलवक्त जिले में 108 मरीज रह गए है। जिला प्रशासन व स्वास्थ्य महकमा इस रोग पर रोकथाम लगाने को लगातार प्रयासरत है। सभी पीएचसी से लेकर सदर अस्पताल तक नियमित कोविड जांच की जा रही है। गांवों में शिविर लगाकर लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं। चुनावी मौसम में भी जांच का प्रभावित होने नहीं दिया गया। कोरोना पर रोकथाम के लिए मास्क लगाने के प्रति लोगों को सतत जागरूक करने का काम किया जा रहा है। मास्क लगाना, फिजिकल डिस्टेंसिग का अनुपालन और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना कोरोना संक्रमण से बचाव का सबसे बड़ा हथियार बताया जा है। हालांकि अब भी बड़ी संख्या में लोग बचाव के लिए जारी गाइड लाइन का अनुपालन नहीं कर रहे हैं। मतगणना के बाद जिला प्रशासन फिर से नया अभियान चला सकती है।


--------------------
आंकड़े एक नजर में
जांच के लिए लिया गया सैंपल- 278558
प्राप्त रिपोर्ट- 277865
निगेटिव केस- 235843
पॉजिटिव केस- 3116
स्वस्थ्य हुए- 2999
एक्टिव केस- 108
मौत- 09
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार