कीजिये बथुआ का सेवन, होगी ये समस्याएं दूर !

हमारी रसोई घरों में यूज लिया जाने वाला बथुआ बेहद काम की चीज है। आपको बता दें कि हमारे शरीर में किसी वजह से गांठ बनने लगती है जो अक्सर किसी बड़ी बीमारी का रूप ले लेती है। अगर आपके शरीर में कोई गांठ हो तो बथुआ का सेवन कीजिए। हमारी रसोई घरों में बथुए को यूं तो साग-सब्जी के रूप में इस्तेमाल करते है।

-जिनके लीवर के अंदर गांठ हो जाती है जैसे कई बार अंदर कैंसर की गांठे डवलप हो जाती हैं। बॉडी में कहीं भी गांठे होती हैं तो आप बथुए को तोडक़र बथुए को जड़ समेत डब्बे में भरकर सुखाकर पाउडर बना लीजिए। -दस ग्राम इस पाउडर को लें और 400 ग्राम पानी में पकाना चाहिए। पकाने के बाद जब यह लगभग 50 ग्राम बच जाए तो छानकर इस काढ़े को पीजिए। इसे पीने से शरीर के अंदर की गांठे घुल जाएंगी।
-गांठ को घोलने वाली जो दवाएं हैं यदि बथुए के काढ़े को उनके साथ भी लिया जाए तो जल्दी ही गांठ घुल जाती है। -काढ़ा पीने से कैंसर होने की संभावना भी कम हो जाती है। -पथरी के लिए भी यह काढ़ा बेहद लाभदायक है।
ं-
कीजिए मूली का सेवन, इन रोगों के लिए है फायदेमंद !

अन्य समाचार