कोरोना अलर्ट : उत्तराखंड के पौड़ी में, 84 स्कूल 5 दिन के लिए बंद, 80 अध्यापक कोरोना संक्रमित।

आपको बता दें कि, उत्तराखंड के पौड़ी जिले में, तत्काल प्रभाव से 84 स्कूलों को 5 दिन के लिए बंद करने का फैसला लिया गया है। क्योंकि वहां स्कूल आरंभ होने के साथ ही, 80 अध्यापकों को संक्रमित पाया गया था।

ज्ञात हो कि, 2 नवंबर से ही राज्य सरकार द्वारा जारी  रियायतो व निर्देशों के तहत उत्तराखंड में स्कूलों को खोला था। जिसके बाद, 5 नवंबर तक पौड़ी जिले कि 5 ब्लॉकों के, 84 स्कूलों में 80 अध्यापकों को कोरोना संक्रमित पाया गया। राज्य सचिव अमित नेगी ने बताया कि, सभी 13 जिलों के कलेक्टरों और शिक्षा विभाग को भी कोरोना सम्बन्धित  दिशा-निर्देशों के साथ स्कूलों को आरंभ करने के दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
दरअसल, कोरोना के कारण उपजी जटिल परिस्थितियों से, जिन समुदायों को सर्वाधिक नुकसान हुआ है उनमें से छात्र समुदाय प्रमुख है। क्योंकि पिछले वर्ष के कुछ महीने और इस साल का लगभग आधा सत्र पूर्ण होने की कगार पर है और स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था अभी रास्ते पर नहीं लौटी है। तब, राज्यों के समक्ष चुनौती होगी कि, वह शिक्षा व्यवस्था को दोबारा पटरी पर लाए। 
ये लेख भी आपको पसंद आएंगे।
#Wildlife
#Adventure
#India 
#News
#World
#Viral Trending
#Latest News
#ViralNews
#Trending
#Lifestyle
#Uttar Pradesh
#Bihar
#Punjab
#Gujarat
#Delhi

अन्य समाचार