कोरोना अलर्ट :  भारत में कुल कोरोना केशों की संख्या पहुंची, 84 लाख के ऊपर।

आपको बता दें कि, शुक्रवार को, स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में कुल कोरोना केशों की संख्या 84 लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में, 47, 638  केश दर्ज किए गए और कोरोना के कारण 670 लोगों की मृत्यु हुई। अब तक कुल कोरोना मृतकों की संख्या 1, 24,985 के आसपास मौजूद है। 

कोरोना केशों की आवक में, यद्यपि लगातार अवनति देखी गई है। परंतु कुल केशों की संख्या 84 लाख के पार पहुंच गई है। वहीं अब कुल कोरोना संक्रमित केशों की संख्या 5 लाख से अधिक है जबकि पिछले 24 घंटों में 54 हजार से अधिक लोग ठीक होकर घर लौटे हैं। 
महाराष्ट्र में, सर्वाधिक 1 लाख केस  सक्रिय हैं। जबकि वहां 15 लाख से अधिक लोग डिस्चार्ज हुए हैं व 44 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र के उपरांत, कर्नाटक सर्वाधिक कोरोना सक्रिय मामलों वाला राज्य है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया कि, भारत के केवल 10 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में ही 78.2% कोरोना के मामले दर्ज किए जा रहे हैं। 
ये लेख भी आपको पसंद आएंगे।
#Wildlife
#Adventure
#India 
#News
#World
#Viral Trending
#Latest News
#ViralNews
#Trending
#Lifestyle
#Uttar Pradesh
#Bihar
#Punjab
#Gujarat
#Delhi

अन्य समाचार