Prakash Javadekar ने प्रदूषण रोकने के लिए अलग आयोग की घोषणा की, एमएम कुट्टी करेंगे नेतृत्व

नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर में जानलेवा प्रदूषण के स्तर को देखते हुए केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शुक्रवार को अलग से आयोग की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इसका मकसद वायु प्रदूषण से निपटने के लिए कारगर और स्थायी उपाय विकसित करना है।

वायु प्रदूषण को लेकर गठित इस आयोग का नेतृत्व दिल्ली के पूर्व मुख्य सचिव एमएम कुट्टी करेंगे। वायु प्रदूषण को लेकर गठित यह आयोग जल्द ही काम शुरू कर देगा। यह दिल्ली व उसके पड़ोसी राज्य सरकारों के साथ मिलकर देश की राजधानी सहित उत्तर भारत में वायु प्रदूषण कम करने की योजना पर काम करेगा।
स्टैंडिंग कमेटी की बैठक
बता दें कि आज दिल्ली में प्रदूषण के गहराते संकट को देखते हुए संसद की शहरी विकास पर स्थायी समिति की भी बैठक होनी है। स्थायी समिति की बैठक में दिल्ली एनसीआर के इलाकों में वायु प्रदूषण की समस्या का स्थायी समाधान निकालने को लेकर चर्चा होगी। इस बैठक में केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय, पर्यावरण एवं वन मंत्रालय और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अधिकारी शहरी विकास संबंधी संसद की स्थायी समिति की बैठक में शामिल होंगे।
#India
#News
#World
#Viral Trending
#Latest News

अन्य समाचार