Punjab: अमृतसर में Navjot Singh Sidhu की रैली, केंद्र सरकार पर साधा निशाना

नई दिल्ली। पंजाब में कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ( Punjab: Congress leader Navjot Singh Sidhu ) केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए कृषि सुधार कानूूून ( Agricultural reform law ) के खिलाफ काफी आक्रमक दिखाई पड़ रहे हैं। सिद्धू ने शुक्रवार को अमृतसर के वल्लाह सब्जी मंडी में किसानों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी सरकार कृषि सुधार कानून लागू कर पंजाब सरकार ( Punjab Government ) पर दबाव बनाना चाहती है। पूर्व कैबिनेट मंत्री सिद्धू ने कहा कि ऐसे समय में जब अन्नदाता संकट में है तो पंजाब सरकार किसानों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के पास किसानों को मुसीबत से निकालने का फॉर्मूला है। इन हालातों में पंजाब सरकार अपने संवैधानिक अधिकारों का इस्तेमाल कर सकती है।

किसान रैली को संबोधित कर रहे नवजोत सिंह सिद्धू अपनी सरकार पर भी तंज कसने से नहीं चूके। उन्होंने कहा कि बाबा नानक ने हल चलाने का संदेश दिया था। लेकिन कुछ लोग अन्नदाता के खिलाफ ही साजिश रचने में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि मेरा सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर हालात चुनाव करीब आने पर ही क्यों खराब होते हैं। केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए सिद्धू ने कहा कि उनका एजेंडा किसानों की कमर तोड़ना है। तभी पहले कृषि सुधार कानून और अब पराली जलाने पर मोटा जुर्माना लगाया जा रहा है, जबकि कुछ बड़े घरानों पर सरकार की रहमत बरस रही है और उनके 500000 करोड रुपए तक का टैक्स छोड़ा जा रहा है। सिद्धू ने कहा कि ऐसा लगता है, मानों केंद्र सरकार पंजाब सरकार से किसी बात का बदला ले रही है। लेकिन अन्नदाता के गुस्से के सामने कोई सरकार ने टिक सकती है।
#India
#News
#World
#Viral Trending
#Latest News

अन्य समाचार