सिंहेश्वर विधानसभा में 120 बूथों पर होगा मतदान

मधेपुरा। प्रखंड क्षेत्र में विधानसभा के सिंहेश्वर में 120 बूथ पर मतदान की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो जाएगा। मतदान के लिए सिंहेश्वर के शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय को माडल बूथ बनाया गया है। वहीं लालपुर सरोपटटी के हरावत राज उच्च विद्यालय के चार बूथों का वेव कास्टिग किया जाएगा। सिंहेश्वर प्रखंड के 120 मतदान केंद्र पर 41,977 महिला मतदाता और 44,176 पुरुष मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सिंहेश्वर प्रखंड कार्यालय में पल-पल की सूचना के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है। इसमें नौ सेक्टरों के सभी बूथों की गतिविधियों की सूचना के लिए कर्मी तैनात किया गया है। जो बूथ पर तैनात पोलिग कर्मी से प्राप्त सूचना को उच्च अधिकारी तक पहुंचाने का काम करेंगे। नौ सेक्टर में नौ सेक्टर पदाधिकारी, नौ पुलिस पदाधिकारी के साथ कई कर्मी तैनात रहेंगे। वहीं स्वास्थ विभाग से 108 बूथ आशा और 12 बूथ एएनएम, नौ सेक्टर में एक एक हेल्थ रेगुलेटर रहेगा।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार