LG VELVET फ्लिपकार्ट पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध

LG Velvet को पिछले महीने भारत में LG Wing स्मार्टफोन के साथ लॉन्च किया गया था। लॉन्च इवेंट पर कंपनी ने बताया था कि 30 अक्तूबर से ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर पर सेल शुरू हो जाएगी। अब Flipkart पर LG Velvet के लिए प्री-ऑर्डर शुरू कर दिए गए हैं।

LG Velvet को भारत में Rs 36,990 की कीमत में पेश किया गया है। एक अन्य विकल्प ड्यूल-स्क्रीन एक्सेसरी के साथ आता है जो Rs 49,990 की कीमत में आता है।
Flipkart पर LG Velvet को अमेरीकन एक्स्प्रेस कार्ड्स से खरीदने पर 5000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा, जबकि फेडरल बैंक डेबिट कार्ड पर 10% (1500 तक) डिस्काउंट और RBL बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 5000 का फ्लैट इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।
स्मार्टफोन को Rs 4,166 प्रति माह की नो-कोस्ट EMI पर खरीद सकते हैं। इसके अलावा, फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5% अनलिमिटेड कैशबैक आदि ऑफर मिलेंगे।
LG VELVET SPECIFICATION
LG Velvet में 6.8 इंच की OLED स्क्रीन दी गई है जो फुल HD+ 2460 x 1080 पिक्सल का रेज़ोल्यूशन ऑफर करेगी आर इसके टॉप पर दिए गए वॉटरड्रॉप नौच में सेल्फी कैमरा को जगह दी गई है। इसके अलावा, फोन के फ्रंट पर इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। इसे एल्युमिनियम से बनाया गया है आर इसकी मोटाई 7.9mm है और इसका वज़न 180 ग्राम है। फोन को IP68 रेटिंग दी गई है जो इसे डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट बनाती है।
फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रॉसेसर द्वारा संचालित है और इसे एड्रेनो 630 GPU के साथ पेयर किया गा है। फोन में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मिल रहा है जिसे आप माइक्रो SD कार्ड से बढ़ा भी सकते हैं। Velvet एंडरोइड 10 पर आधारित LG UX 9 पर चलता है।
Velvet के बैक पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल रहा है। इसमें 48 मेगापिक्सल f/1.8 का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेन्सर है। फोन के फ्रंट पर 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल रहा है जिसे नौच में जगह दी गई है। रियर कैमरा से आप EIS के साथ 30FPS तक पर 4K UHD रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।  
LG Velvet में 4,300mAh की बैटरी मिल रही है जिसे 15W चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है और इसके साथ ही आपको 9W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिल रहा है।

अन्य समाचार