सैकड़ों मतदाता नहीं डाल सकेंगे वोट ,सूची में नहीं है नाम

संस, जानकीनगर (पूर्णिया) : नाम विद्यानंद पासवान, पिता विदेश्वरी पासवान,उम्र 50 वर्ष, हरिजन टोला ईकराहा, पंचायत महाराजगंज 01 ,पेशा मजदूरी। इनका नाम आज तक मतदाता सूची में दर्ज नहीं हो सका है। यह दर्द सिर्फ विद्यानंद पासवान का ही नहीं वरन बनमनखी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गांवों में रहनेवाले सैकड़ों ऐसे ग्रामीणों का है, जो अपनी उम्र सीमा को वर्षों पूर्व प्राप्त कर लिए और लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेने से वंचित होते रहे हैं। 2008 में बाढ़ की विनाशलीला में दूसरे जिलों से जो यहां आकर बस गए , वे लोग भी मतदान में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। फुटपाथ पर •ादिगी गुजारने वालों ,डगरा ,सूप बनाकर और बेचकर जीवन गुजरने वालों को भी मतदान से वंचित होना पड़ रहा है। ऐसा भी नहीं है कि मतदान से वंचित रहे इन लोगों ने मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए प्रयास नहीं किया। कई बार संबंधित क्षेत्र के बीएलओ को प्रपत्र भरकर दिए गए, बावजूद नाम दर्ज नहीं हो सका। बीएलओ से मिली जानकारी अनुसार छह नंबर प्रपत्र में वंचित मतदाताओं के नाम बार बार भेजें जाते हैं, लेकिन उनमें से बहुतों के नाम नहीं आते हैं , फलस्वरूप वे मतदान से वंचित रह जाते हैं। जानकारी अनुसार तीन दिन पहले प्रपत्र सात का रिपोर्ट मांगा गया। रामनगर फरसाही पंचायत के महाराजी ,रूपौली उत्तर ,रूपौली दक्षिण, गंगापुर,मिरचाईबाडी ,रमजानी , महाराजगंज 01, सहित कई अन्य पंचायतों के गांवों में ऐसे सैंकड़ों लोग हैं ,जो वयस्क होने के बावजूद अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं करते हैं। चांदपुर भंगहा पंचायत के जगदीशपुर निवासी ,दीपक कुमार ,रूपक कुमार पासवान, नीतीश पासवान,मनीष पासवान, कुन्दन कुमार पासवान, रामकुमार,संजय कुमार,करण कुमार , मिरचाईबाडी ,के वार्ड 09 एवं 10 के सुमंत कुमार,रूपेश कुमार, सत्यम कुमार, राजीव कुमार रंजन ,सौरभ कुमार बादल कुमार सहित दर्जनों ग्रामीणों ने जानकारी दी कि बीएलओ के माध्यम से मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने हेतु प्रपत्र भरकर दिए जाने पर भी उनलोगों के नाम सूची में नहीं हैं। इसी प्रकार रूपौली दक्षिण पंचायत के वार्ड 03 स्थित रमजानी गांव के नीतीश कुमार मंडल, विभा देवी, पंकज राय, नीतू देवी, मिथिलेश कुमार राम, नीलम देवी , हरिजन टोला ईकराहा के वार्ड 13 निवासी संजय मुखिया, गंगापुर पंचायत के वार्ड 08 स्थित परलत टोला मिरचाईबाडी के विशुनदेव ऋषि ,रंभा देवी, वरूण कुमार साह, राज कुमार ऋषिदेव, गोविदा ऋषिदेव ,रूपेश ऋषिदेव, सहित कई अन्य गांवों के दर्जनों लोगों ने बताया कि उनलोगों की गिनती मतदाताओं में नहीं है। ये लोग इसी वजह से कमाने के लिए बाहर चले गए हैं। जानकारी दी गई कि संबंधित क्षेत्र के बीएलओ को एक नहीं बल्कि अनेक बार अपने फोटो और •ारूरी कागजात दिए गए । वर्षों गुजर जाने के बाद भी आज तक उनलोगों के नाम मतदाता सूची में अंकित नहीं हो सके। समय समय पर बूथों पर बीएलओ के द्वारा किए गए पुनरीक्षण कार्यक्रम की भी जानकारी वंचितों को नहीं मिलने से यह स्थिति उत्पन्न हुई है। यह स्थिति गांवों के अनुसूचित जाति टोला मुहल्ला में भी है, जहां 23 वर्ष से अधिक उम्र के कई युवाओं का नाम वोटर लिस्ट में दर्ज नहीं हैं। चुनाव के बारे में पूछने पर वे कहते हैं कि मेहनत मजदूरी कर अपना भरण-पोषण करते हैं। हमारी कौन सुननेवाला है ? लोगों के मुंह से यह सुनते हैं कि चुनाव होनेवाला है। चौक चौराहों ,हाट बाजारों में जब लोग आपस में बातचीत करते हैं ,तब जानते हैं कि बड़े नेता का नाम क्या है और उसकी पार्टी क्या है ? बोले कि नेता लोग और उनके समर्थक चुनाव के टाइम में वोट मांगने आते हैं, लेकिन वोटर लिस्ट में नाम नहीं रहने के कारण मतदान से वंचित रह जाते हैं। लादूगढ पंचायत के वार्ड 13 स्थित हटिया टोला के विकास साह, रोशन कुमार साह , इसी टोला के समीप अनुसूचित जाति टोला में खरछन ऋषिदेव, बबलू ऋषि, पवन कुमार ऋषि,भूषण ऋषिदेव ,विकास ऋषिदेव सहित दर्जनों लोगों को आज के चुनाव में मतदान से वंचित होना पड़ेगा। पूछने पर इन लोगों ने कहा कि वोट करने का मन करता है। हमलोगों के पास सरकार को देने के लिए कुछ नहीं है ,मगर एक वोट तो है। यह मलाल वैसे तमाम वंचित मतदाताओं को है, जिनका नाम आज तक मतदाता सूची में दर्ज नहीं हो सका है।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार