प्रक्षेत्र दिवस पर फसल उत्पादन पर चर्चा

बांका। जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम के तहत कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा अंगीकृत गांव उपरामा, कठौन,भूसिया, लीलातरी आदि गांव में शुक्रवार को प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन किया गया। इसमें बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ आर के चौहान ,बीज प्रक्षेत्र सबौर के डॉ पीके सिंह, शस्य विज्ञानी डॉ. संजय कुमार, कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय विज्ञानी सह प्रधान डॉ. मुनेश्वर प्रसाद, मृदा विज्ञानी संजय कुमार, एग्रोनॉमिस्ट डॉ. रघुवर साहू,जिला कृषि पदाधिकारी विष्णु देव रंजन, तकनीकी सहायक मनीष कुमार, शोध सहायक श्वेता कुमारी, बीएओ मु. सेराज, प्रखंड कृषि समन्वयक संजय शर्मा, किसान सलाहकार शशि भूषण पांडेय आदि उपस्थित थे। इस क्रम में नई जीरो टिलेज तकनीक से की गई धान के प्रभेद राजेंद्र श्वेता की सराहना की। निदेशक डॉ. आरके सुहाने ने रुपेश कुमार चौधरी, अंजनी कुमार चौधरी तथा संटु सिंह को किसान विज्ञानी उपाधि प्रदान देकर प्रोत्साहित किया। मौके पर भूसिया गांव के जयराम कुमार पूर्व मुखिया शंभू नाथ वर्मा, उपरामा गांव के राजेश चौधरी, अमरकांत चौधरी, दिलीप चौधरी, शिवदानी, चौधरी, बालमुकुंद मंडल, रंजन कुमार सहित प्रक्षेत्र के काफी संख्या में किसान उपस्थित थे।

अन्य समाचार