बड़ी खबर LIVE: आईपीएल फाइनल में पहुंचने का कोहली का सपना टूटा, सनराईजर्स के हाथों हार

असम में आज कोरोना के 335 नए केस मिले, राज्य में केसों की संख्या 208389 पहुंची

Assam reports 335 new #COVID19 cases and 926 discharges today.Total cases in the State rise to 2,08,389, including 2,00,381 discharges and 938 deaths. Active cases at 7,067: State Health Minister Himanta Biswa Sarma pic.twitter.com/v49Qh7tC2e
आईपीएल फाइनल में पहुंचने का कोहली का सपना टूटा, सनराईजर्स के हाथों हार
आईपीएल-13 के फाइनल में पहुंचने का बेंगलुरू के कप्तान विरोट कोहली का सपना टूट गया है। एलिमिनेटर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने बेंगलुरु को 6 विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ हैदराबाद क्वालिफायर-2 में पहुंच गई, जहां 8 नवंबर को दिल्ली से भिड़ंत होगी।
Eliminator. It's all over! Sunrisers Hyderabad won by 6 wickets https://t.co/7skaHU3wgS #SRHvRCB #Dream11IPL #IPL2020
गोवा में बिना कपड़ों के दौड़ते हुए तस्वीर पोस्ट करने पर मॉडल मिलिंद सोमण के खिलाफ केस दर्ज
फिटनेस के लिए मशहूर मॉडल-अभिनेता मिलिंद सोमण के खिलाफ गोवा में आईपीसी की धारा-294 और 67 के तहत केस दर्ज किया गया है। सोमण ने गोवा तट पर बिना कपड़ों के दौड़ते हुए अपनी तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था।
दिल्ली में डीआरडीओ निर्मित कोविड अस्पताल में कोरोना मरीजों का निःशुल्क इलाज जारी
Delhi: DRDO-built Sardar Vallabhbhai Patel COVID Hospital continues to treat #COVID19 patients, free of cost. A total of 2,300 patients have been discharged so far from the 1000-bedded hospital, after recovering from the disease. pic.twitter.com/mWhPtIWSVP
दिल्ली में फिर कहर छाने लगा कोरोना, 24 घंटे में 7178 नए केस मिले, अस्पतालों में कम होने लगे बेड
Delhi reports 7178 new #COVID19 cases, 6121 recoveries/discharges/migrations and 64 deaths in the last 24 hours.Total cases in the national capital rise to 4,23,831, including 3,77,276 recoveries/discharges/migrations and 6833 deaths. Active cases stand at 39,722. pic.twitter.com/Ncg7jvECIt
पुलवामा के पंपोर में हुए एनकाउंटर में एक आतंकी ने किया सरेंडर, दो पाकिस्तानी आतंकी हुए ढेर
One local terrorist surrendered today while 2 Pakistani terrorists were eliminated in an encounter, which began yesterday during a search operation in Meej area of Pampore, Pulwama district. 2 AK-47s & 2 pistols recovered from the site. 2 civilians were also injured: J&K Police pic.twitter.com/ecpttF0ksn
रेलवे बोर्ड अध्यक्ष ने पंजाब में मालगाड़ी चलाने से इनकार किया, ट्रैक खाली कराने की शर्त लगाई
Chairman-CEO Railway Board VK Yadav clearly explained that Railways can start train operations in Punjab only if track & stations are clear for running of all trains. State Govt is misguiding by saying that all tracks are clear for movement of goods trains: Ministry of Railways pic.twitter.com/khJjh9Ntdd
गाजियाबाद के डासना में फैक्ट्री में लगी आग पर अब तक काबू नहीं पाया जा सका, 30 फायर इंजन लगे
#: Fire continues to rage at a factory in Dasna. Fire fighting operation underway. Fire Officer says, "We had received information at 9.30 am that fire has broken out at the godown of this factory which is closed. The building is old & dilapidated. 30 fire engines are here." https://t.co/ia4pDajCsH pic.twitter.com/kZKxJWsz4s
मुंबई में आज कोरोना के 792 नए केस मिले, 22 मरीजों की मौत
Mumbai reported 792 new #COVID19 cases, 205 recovered cases and 22 deaths today. Total cases in Mumbai stands at 2,62,476 including 2,35,412 discharges, 15,962 active cases & 10,396 deaths: Municipal Corporation, Greater Mumbai pic.twitter.com/1XRTfifrAF
तमिलनाडु में आज कोरोना के 2370 नए केस मिले, 27 मरीजों की मौत
Tamil Nadu reports 2370 new #COVID19 cases, 2402 discharges and 27 deaths today.Total cases in the state rise to 7,39,147, including 7,08,846 discharges and 11,299 deaths. Active cases stand at 19,002. pic.twitter.com/vrZiUW1kP9
आईपीएल-13 के एलिमिनेटर मुकाबले में बेंगलुरु ने हैदराबाद को दिया 132 रनों का टारगेट
यूएई में खेले जा रहे आईपीएल-13 के एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 131 रन बनाए और सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 132 रनों का टारगेट दिया है। एबी डिविलियर्स ने सबसे ज्यादा 56 रन बनाए।
Royal Challengers Bangalore (RCB) set a target of 132 runs for SunRisers Hyderabad in eliminator match of #IPL2020, being played at Sheikh Zayed Stadium in Abu Dhabi. (AB de Villiers 56, Aaron Finch 32, Jason Holder 3-25) (Pic courtesy: Indian Premier League Twitter) pic.twitter.com/16Ra8XgypV
महाराष्ट्र में आज कोरोना के 5027 नए केस, 161 मरीजों की मौत भी दर्ज
Maharashtra reports 5027 new #COVID19 cases, 161 deaths and 11,060 discharges today.Total cases in the state rise to 17,10,314, including 15,62,342 recoveries and 44,965 deaths. Active cases stand at 1,02,099. pic.twitter.com/6t1EplORSQ
IPL2020: RCB को बहुत बड़ा झटका, डिविलियर्स भी आउट, 18 ओवर में 7 विकेट पर 113 रन
Eliminator. 17.5: WICKET! AB de Villiers (56) is out, b T Natarajan, 113/7 https://t.co/7skaHU3wgS #SRHvRCB #Dream11IPL #IPL2020
IPL2020: RCB के 113 रन पर 6 विकेट गिरे, वाशिंगटन सुंदर भी पवेलियन लौटे
Eliminator. 17.1: WICKET! W Sundar (5) is out, c Abdul Samad b T Natarajan, 111/6 https://t.co/7skaHU3wgS #SRHvRCB #Dream11IPL #IPL2020
IPL2020: RCB को 5वां झटका, शिवम दुबे 8 रन बनाकर आउट
Eliminator. 15.4: WICKET! S Dube (8) is out, c David Warner b Jason Holder, 99/5 https://t.co/7skaHU3wgS #SRHvRCB #Dream11IPL #IPL2020
कर्नाटक में कोरोना के 2960 नए मामले, 35 की मौत
Karnataka reports 2960 new #COVID19 cases, 2701 discharges and 35 deaths today.Total positive cases in the state rise to 8,41,889, including 7,97,204 discharges and 11,347 deaths. Active cases stand at 33,319 pic.twitter.com/f627N0DRTv
IPL2020: मुश्किल में RCB, 62 रन पर 4 विकेट गिरे
Eliminator. 10.4: WICKET! M Ali (0) is out, run out (Rashid Khan), 62/4 https://t.co/7skaHU3wgS #SRHvRCB #Dream11IPL #IPL2020
पश्चिम बंगाल में कोरोना के 7177 नए केस, 55 की मौत
Record recovery of 4,283 COVID-19 patients takes Bengal's total number of cured people to 3,54,732; death toll rises to 7,177 with 55 more fatalities: Health Department
IPL2020: RCB के तीन विकेट गिरे, फिंच भी आउट
Eliminator. 10.2: WICKET! A Finch (32) is out, c Abdul Samad b Shahbaz Nadeem, 56/3 https://t.co/7skaHU3wgS #SRHvRCB #Dream11IPL #IPL2020
गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1035 नए केस, 4 की मौत
With 1,035 new COVID-19 cases, Gujarat's tally rises to 1,78,633; toll up to 3,751 as four more die: Health Department
वैसे इंसान को वोट देने का कोई मतलब नहीं जिसका अंतिम चनाव हो, राज्य के प्रति उसकी कोई जवाबदेही नहीं होगी: तेजस्वी यादव
I'd like to tell people of Bihar that there's no use of voting for someone for whom it's the last election, there'll be no accountability - if Bihar is destroyed for next 5 years who will be held accountable? He is brushing off the responsibility beforehand: Tejashwi Yadav, RJD https://t.co/T5p2xr7b9P
राजस्थान में कोरोना के 1797 नए केस, 11 की मौत
Rajasthan records 11 more fatalities due to #coronavirus, pushing death toll to 1,966, infection count reaches 2,07,597 with 1,797 new cases; number of active cases stands at 16,277: Health department bulletin
IPL2020: RCB को दूसरा झटका, देवदत्त पडिकल 1 रन पर आउट
Eliminator. 3.3: WICKET! D Padikkal (1) is out, c Priyam Garg b Jason Holder, 15/2 https://t.co/7skaHU3wgS #SRHvRCB #Dream11IPL #IPL2020
केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 27 की मौत, 7002 नए मामले आए सामने
7,002 fresh cases raise Kerala's #COVID19 tally to 4,62,469, death toll rises to 1,640 with 27 more fatalities; active case count 83,208: Health Minister K K Shailaja
IPL2020: RCB को पहला झटका, कप्तान कोहली 6 रन बनाकर आउट
Eliminator. 1.2: WICKET! V Kohli (6) is out, c Shreevats Goswami b Jason Holder, 7/1 https://t.co/7skaHU3wgS #SRHvRCB #Dream11IPL #IPL2020
कांग्रेस सांसद और बिहार के लिए पार्टी के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल कोरोना से संक्रमित हुए, ट्वीट कर दी जानकारी
Congress MP and party's incharge for Bihar, Shaktisinh Gohil tests positive for #COVID19 pic.twitter.com/9gvWgeKght
IPL2020: एलिमिनेटर मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, RCB को बल्लेबाजी का न्योता
#IPL2020 एलिमिनेटर मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। https://t.co/hSmCzYFDDx
विदेशी नागरिकों को निशाना बनाने वाले फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 17 गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने रजौरी गार्डन इलाके में एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है और कथित रूप से विदेशी नागरिकों को टेक्निकल सपोर्ट मुहैया कराने के नाम पर ठगी करने वाले 17 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कहा कि आरोपी लोगों को पोप-अप्स भेजता था और बताया जाता था कि उनका डिवाइस हैक हो गया है और मालवेयर ने अटैक कर दिया है। आरोपी इस बिनाह पर माइक्रोसॉफ्ट से टेकि्न कल सपोर्ट मुहैया कराने के नाम पर ठगी करता था।
आंध्र प्रदेश में कोरोना के 2410 नए मामले सामने आए हैं
Andhra Pradesh reported 2,410 new #COVID19 cases, 2452 recoveries and 11 deaths in the last 24 hours, taking total cases to 8,38,363 including 21,825 active cases, 8,09,770 recoveries and 6,768 deaths: State Health Department, Govt of Andhra Pradesh pic.twitter.com/Zh8L6aGRNI
जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 581 नए मामले सामने आए हैं
581 new #COVID19 cases (228 from Jammu & 353 from Kashmir), 632 recoveries (293 from Jammu & 339 from Kashmir) & 6 deaths reported from J&K today. Total positive cases now at 97,805, including 5,745 active cases, 90,537 recoveries & 1,523 deaths: Govt of UT of Jammu & Kashmir pic.twitter.com/hv2a5Ck3MD
चंडीगढ़ में पटाखे को खरीदने और बेचने पर लगी रोक
Chandigarh bans the sale and use of crackers of all types with immediate effect, until further orders. pic.twitter.com/eGEmWgxoxW
उत्तराखंड में कोरोना के 473 नए मामले सामने आए हैं
Uttarakhand reports 473 new #COVID19 cases, 404 recoveries & 9 deaths today, taking total cases to 64,538 including 3,736 active cases, 59,227 recoveries and 1,056 deaths: State Health Department, Govt of Uttarakhand pic.twitter.com/WymCDYOvPO
केरल में कोरोना के 7002 नए मामले सामने आए हैं
7,002 new #COVID19 infections reported in Kerala taking the number of active cases in the state to 83,208. pic.twitter.com/IdbpSch4hO
विदेश मंत्रालय ने गुरुद्वारा करतारपुर साहिब मामले पर पाक डिप्लोमैट को समन दिया
Ministry of External Affairs (MEA) to summon Pakistan diplomat over the transfer of management and maintenance of Gurudwara Kartarpur Sahib. https://t.co/8Rs2pec7g0
रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्णब गोस्वामी के आवेदन पर सुनवाई कल बॉम्बे हाई कोर्ट में होगी
रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्णब गोस्वामी के आवेदन पर सुनवाई कल बॉम्बे हाई कोर्ट में होगी। उनकी गिरफ्तारी को चुनौती और अंतरिम राहत की मांग की गई है।
Hearing in application of Republic TV Editor-in-chief Arnab Goswami, challenging his arrest & seeking interim relief: Bombay High Court to hear the matter tomorrow at 12 pm. While adjourning the matter the Court observed that it will not pass an order without hearing all parties.
पडुचेरी में कोरोना वायरस 126 नए मामले सामने आए हैं
Puducherry reported 126 new #COVID19 cases, 314 discharges & no death today. Total positive cases in the Union Territory rise to 35,675 till date, including 1,640 active cases, 33,437 recoveries & 598 deaths: Department of Health & Family Welfare, Government of Puducherry pic.twitter.com/gKnlLt3nAk
हम अपनी भूमि पर सुरक्षित नहीं हैं: उमर अब्दुल्ला
Where are development works? 1 year 3 months is long enough to get started on such projects. We'd always say don't be under a misconception that removing Art. 370 & 35A will solve all problems. It is the biggest misstep for J&K. We're not safe on our own lands: Omar Abdullah, NC https://t.co/zeJ9ee3GXP
फारूक अब्दुल्ला का बीजेपी पर निशाना, बोले- 28 साल वादे किए गए कि कश्मीरी पंडितों को वापिस लेकर आएंगे
नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, "28 साल वादे किए गए कि हम कश्मीरी पंडितों को वापिस लेकर आएंगे। 5 साल तो हो गए इनके, ये 5 साल भी चले जाएंगे। कश्मीरी पंडित आज भी इंतजार कर रहा है वो दिन कब आएगा।"
28 साल वादे किए गए कि हम कश्मीरी पंडितों को वापिस लेकर आएंगे। 5 साल तो हो गए इनके, ये 5 साल भी चले जाएंगे। कश्मीरी पंडित आज भी इंतजार कर रहा है वो दिन कब आएगा : नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला, जम्मू में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए pic.twitter.com/joNXs4I0Nr
चीन को लेकर CDS के बयान पर राहुल गांधी बोले- मोदी सरकार देश को खतरे की ओर ले जा रही
Chinese respect strength & clear strategic action.GOI's approach of kowtowing to everyone is taking India into a dangerous quagmire.https://t.co/tOPnbiNo4N
जम्मू-कश्मीर के पंपोर में दो आतंकवादी ढेर
#UPDATE: A total of two terrorists killed in the encounter in Pampore, says Jammu and Kashmir Police. Incriminating materials including arms & ammunition recovered. Search going on. More details awaited. https://t.co/C4e3BKcYkp
बंगालः कूच बिहार में TMC के 2 गुटों में संघर्ष में कई लोग घायल
West Bengal: Several injured after two factions of Trinamool Congress clashed in Dinhata of Cooch Behar district. pic.twitter.com/uIztYj1zgk
IPL 20202: आज SRH और RCB के बीच मुकाबला
UAE: #SunrisersHyderabad players leave from their team hotel for their match today against #RoyalChallengersBangalore in the 58th game of the Indian Premier League at the Sheikh Zayed Cricket Stadium in Abu Dhabi#IPL2020 pic.twitter.com/Klmp17OUWd
देश में पिछले 5 सप्ताह से लगातार कोरोना से ठीक हुए मामले नए कोरोना मामलों से अधिक हैं: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले 5 सप्ताह से लगातार कोरोना से ठीक हुए मामले नए कोरोना मामलों से अधिक हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना से ठीक होकर डिस्चार्ज हुए मामले 54,157 है जबकि वर्तमान में कोरोना के नए मामले 47,638 है। रिकवरी रेट 92.32% है।
मध्य प्रदेश में फिर विधायक खरीदने के लिए लग रही बोलियां: कमल नाथ
ध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि, "बीजेपी ने येन-केन प्रकारेण सरकार में बने रहने के लिए सौदेबाजी और बोलियां लगाने की राजनीति फिर शुरू कर दी है।" पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा कि, "उप चुनावों में जनता द्वारा सच्चाई का साथ देने के कारण अपनी हार बीजेपी को सुनिश्चित दिखाई दे रही है, यही कारण है कि सौदेबाजी और बोलियां लगाना शुरू कर दी गई है। उनके पास कांग्रेस के विधायकों और निर्दलीय विधायकों की तरफ से निरंतर यह सूचना प्राप्त हो रही है कि बीजेपी के लोग विधायकों से संपर्क करके तरह-तरह के प्रलोभन दे रहे हैं।"
MP voters whole-heartedly voted for truth in recently concluded by-elections for 28 seats. Since BJP has realised that they're going to suffer a massive defeat, so they are engaging in horse-trading yet again. Many independent MLAs have been approached: Congress leader Kamal Nath pic.twitter.com/yR3Jch0mNX
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण पर दिवाली के बाद होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के मामले पर सुनवाई दीवाली की छुट्टियों तक टाल दी है। शुक्रवार को सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ने कहा कि शहर में प्रदूषण की समस्या पर नियंत्रण पाना सरकार की जिम्मेदारी है। किसी आयोग से उसे कोई सरोकार नहीं है।
ये कहना कि किसान आंदोलन बाहरी ताकतें चला रही 'सौ मन दूध में खट्टा' मिलाने जैसी बात- सिद्धू
किसान आंदोलन पर कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, "अगर हमने आज पीठ दिखा दी या इस्तीफा दे दिया तो राष्ट्रपति शासन लागू हो जाएगा, उस केंद्र का राज आ जाएगा जिसके खिलाफ आज सारा पंजाब एक होकर खड़ा है। ये कह देना कि इस आंदोलन को बाहरी ताकतें चला रही हैं "सौ मन दूध में खट्टा" मिलाने जैसी बात है।"
Punjab: Congress leader Navjot Singh Sidhu addresses farmers at Vallah Sabzi Mandi in Amritsar."Centre owes thousands of crores rupees to Punjab. Entire Punjab stands united as our struggle against centre's Farm Laws is also struggle for our honour, respect & dignity," he said. pic.twitter.com/dJWzaGOHxa
बिहार: तीसरे चरण के मतदान के लिए दरभंगा में तैयारी
#BiharElections: Preparations underway for the third and final phase of polling to be held tomorrow; Visuals from Darbhanga pic.twitter.com/le80ozqZ5V
8 हजार करोड़ का जहाज खरीदने, साढ़े सात हजार करोड़ का विज्ञापन देने वाले PM को सेना को 50% पेंशन देने में तकलीफ क्यों- कांग्रेस
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, "जो पीएम 8 हजार करोड़ रुपये का जहाज खरीद सकता है, साढ़े सात हजार करोड़ रुपये का इश्तिहार दे सकता है वो सेना की पेंशन क्यों काट रहा है। उन्हें सेना को 50 फीसदी पेंशन देने में तकलीफ क्या है? सच्चाई तो यह है कि मोदी सरकार लगातार 6 साल से सेना विरोधी कार्य कर रही है।"
शहीद सैनिकों की वीरता व राष्ट्रवाद के नाम पर वोट बटोरने वाली मोदी सरकार देश के इतिहास की पहली सरकार बनने जा रही है,जो सीमा पर रोजाना अपनी जान की बाजी लगाने वाले सैन्य अफसरो की पेंशन काटने व 'सक्रिय सेवा' Active Service के बाद उनके दूसरे करियर विकल्प पर डाका डालने की तैयारी में है pic.twitter.com/JlaUnCZHVY
बल्लभगढ़ में लड़की की हत्या के मामले में चार्जशीट दायर
हरियाणा के बल्लभगढ़ में लड़की की हत्या के मामले में एसआईटी ने फरीदाबाद कोर्ट में 700 पेज की चार्जशीट दायर की।
Ballabhgarh woman killing case: Special Investigation Team (SIT) submits 700-page chargesheet in the Faridabad court#Haryana
काठमांडू: सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने नेपाल के पीएम से उनके आवास पर मुलाकात की
काठमांडू: सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने नेपाल प्रधानमंत्री केपी ओली से उनके घर (बालुवाटार) पर मुलाकात की। pic.twitter.com/terCqNOTL4
दिल्ली में पटाखों पर बैन लगाने से विक्रेता नाराज
दिल्ली में पटाखों पर लगाए गए बैन पर एक विक्रेता ने कहा, "दिल्ली सरकार को पटाखों पर बैन लगाना ही था तो पहले बता देती और हमें लाइसेंस जारी न करती। हम कोई और काम कर लेते। हमने जो माल उठा रखा है जो बुकिंग कर रखी है वो तो वेस्ट हो गई। हमें कम से कम 15 लाख का नुकसान हो रहा है।"
Vendors in Delhi request government to permit the sale of green crackers till Diwali."Due to the sudden ban, we have to face losses of approx Rs 15-20 lakhs. Earlier the govt said green cracker can be sold and gave us licence. We had already purchased the stock," says a vendor. pic.twitter.com/537FuRARMi
दुमका कोषागार मामला: झारखंड HC लालू यादव की जमानत याचिका पर 27 नवंबर को करेगा सुनवाई
दुमका कोषागार मामला में झारखंड हाई कोर्ट बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर 27 नवंबर को सुनवाई करेगा।
Dumka treasury case: Jharkhand High Court defers for 27th November, the hearing of bail plea of former Bihar CM Lalu Prasad Yadav. pic.twitter.com/sroNC9Gfmp
कर्नाटक: बेंगलुरु में सीएम बीएस येदियुरप्पा ने वन अधिकारियों के साथ बैठक की
Karnataka CM BS Yediyurappa held a meeting with forest officials in Bengaluru, today pic.twitter.com/1goBNzi3Wu
उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक नाबालिक लड़की से गैंगरेप
उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक नाबालिक लड़की के साथ कथित रूप से गैंगरेप हुआ है। एसपी ने बताया, "चार नवंबर को पीड़िता घर से महोली रोड जा रही थी, रास्ते में पड़ोस के दो लोगों ने उसे कार में बैठाया। पीड़िता उन्हें पहले से जानती थी। आगे रास्ते में दोनों आरोपी ने अपने एक और दोस्त को बैठाया। पीड़िता को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर, उसका रेप किया। सूचना मिलने पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया और तीन आरोपियों में से दो को गिरफ्तार किया गया है। आगे की कार्रवाई जारी है।"
गाजियाबाद के डासना में एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, चार दमकल कर्मी मौके पर
Ghaziabad: Fire breaks out at a factory in Dasna. Four fire tenders are present at the spot. pic.twitter.com/ebhCzoxgpE
ओडिशा में कल कोरोना के 1,494 नए केस आए सामने
1,494 fresh COVID19 cases reported in Odisha yesterday. The total number of positive cases in the state is 2,98,768 including 2,83,533 recoveries, 1,37,89 active cases and deaths 1,393: Odisha Health Department
उन्नाव रेप पीड़िता के पिता की हिरासत में मौत केस में दोषी कुलदीप सेंगर की याचिका पर CBI को नोटिस
उन्नाव बलात्कार पीड़िता के पिता की हिरासत में मौत के मामले में दोषी ठहराए गए बीजेपी के पूर्व नेता कुलदीप सिंह सेंगर द्वारा दायर अपील पर दिल्ली हाई कोर्ट ने सीबीआई को नोटिस जारी किया है। सेंगर ने ट्रायल कोर्ट के आदेश को चुनौती दी है।
Delhi HC issues notice to CBI on an appeal filed by expelled BJP MLA Kuldeep Singh Senger against his conviction in the custodial death of Unnao rape victim's father. He has challenged trial court order convicting him & others in the case.
प्रियंका गांधी का सवाल, क्या प्रदूषण के लिए सिर्फ किसान जिम्मेदार हैं? प्रदूषण फैलाने के असली जिम्मेदारों पर करवाई कब?
क्या प्रदूषण के लिए सिर्फ किसान जिम्मेदार हैं? प्रदूषण फैलाने के असली जिम्मेदारों पर करवाई कब होगी?किसान का वोट- कानूनीकिसान का धान- कानूनीकिसान की पराली- गैरकानूनी?उप्र सरकार ने सहारनपुर में किसानों को जेल में डाला, उन्हें छुड़वाने के लिए काँग्रेस के साथियों का धन्यवाद pic.twitter.com/ptLPL3B2W1
दिल्ली में 7 नवंबर से 30 नवंबर तक हर तरह के पटाखों पर लगी रोक
प्रदूषण के मद्देनजर दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने राजधानी में 7 नवंबर से 30 नवंबर तक हर तरह के पटाखों पर रोक लगा दी है। इस बात की जानकारी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दी है।
Delhi government has banned all types of crackers from November 7 to November 30: Delhi Health Minister Satyendra Jain pic.twitter.com/MIPq5bn2cK
तेलंगाना में 24 घंटे में कोरोना के 1,602 नए केस आए सामने, 6 लोगों की मौत
Telangana recorded 1,602 new #COVID19 cases, 982 recoveries and 6 deaths in the last 24 hours taking the total number of cases to 2,47,284 including 2,26,646 recoveries, 1,366 deaths, and 19,272 active cases: State Health Department
जम्मू-कश्मीर के पंपोर में मुठभेड़ के दौरान एक स्थानीय आतंकी ने किया सरेंडर
One local terrorist surrendered during the Pampore encounter; operation underway: Kashmir Zone Police https://t.co/C4e3BKcYkp
देश में 5 नवंबर तक कोरोना के कुल 11,54,29,095 सैंपल टेस्ट किए गए
Total 11,54,29,095 samples tested for #COVID19 up to 5th November. Of these, 12,20,711 samples were tested yesterday: Indian Council of Medical Research (ICMR) pic.twitter.com/YdglpzNE31
मध्य प्रदेश के निवाड़ी में बोरवेल में गिरे बच्चे को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशना जारी
मध्य प्रदेश के निवाड़ी में बोरवेल में गिरे बच्चे को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशना जारी है। यहां के कलेक्टर ने कहा, "हमारे पास सारी मशीनें मौजूद हैं, परिस्थिति के हिसाब से उनका प्रयोग किया जाएगा। आज से यहां धारा 144 लगाई जा रही है ताकि बाधारहित रूप से बचाव कार्य जारी रहे। पुलिस के पास पावर रहेगी, वो आवाजाही की अनुमति दे सकती है।"
Madhya Pradesh: Rescue operation still underway to save the 3-year-old boy, who fell into an open borewell at Setupura village in Niwari district on 4th November "Section 144 imposed in the area today so that rescue operation can be carried out properly," says Niwari Collector. pic.twitter.com/9U31cjR4Vi
बिहार के दरभंगा में हायाघाट विधानसभा सीट से निर्दलीय को अज्ञात हमलावरों ने मारी गोली
बिहार के दरभंगा में हायाघाट विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार रविन्द्र नाथ सिंह को बीती रात थाथोपुर में अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी। एक स्थानीय अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।
Bihar: Independent candidate from Hayaghat assembly seat in Darbhanga, Ravindra Nath Singh was shot at by unidentified assailants in Thathopur last night. Currently, he is receiving treatment at a local hospital#BiharElections2020
देश में 24 घंटे में कोरोना के 47,638 नए केस आए सामने, 670 लोगों ने तोड़ा दम
देश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 47,638 के सामने आए हैं और 670 लोगों की मौत हो गई है। कुल संक्रमितों की संख्या 84,11,724 हो गई है।
With 47,638 new #COVID19 infections, India's total cases surge to 84,11,724. With 670 new deaths, toll mounts to 1,24,985. Total active cases are 5,20,773 after a decrease of 7,189 in last 24 hrs.Total cured cases are 77,65,966 with 54,157 new discharges in the last 24 hrs. pic.twitter.com/iTi5fIh5Sw
कोरोना काल के बीच दिवाली को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने गाइडलाइन जारी की
Maharashtra Government issues Standard Operating Procedures (SOPs) on preventive measures to contain the spread of #COVID19 during Diwali celebrations; urges citizens to avoid bursting crackers to curb noise and air pollution. pic.twitter.com/jCYsQI40uX
उत्तराखंड: धारचूला में इंटरनेशनल सस्पेंशन ब्रिज को मरीजों, छात्रों, मजदूरों के लिए 3 घंटे के लिए फिर खोला गया
Uttarakhand: International Suspension Bridge at Dharchula was reopened y'day for 3 hours for movement of ppl, including patients, students & labourers. "105 ppl moved from India to Nepal & 129 persons moved from Nepal to India,"says Inspector K Singh,Sashastra Seema Bal. (5.11) pic.twitter.com/Aiut4GxcAs
तमिलनाडु: मदुरै शहर के कुछ हिस्सों में भारी बारिश
# Tamil Nadu: Heavy rain lashes parts of Madurai city pic.twitter.com/OK4pgP65Xz
दिल्ली: आईटीओ इलाके में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब स्तर पर
Delhi: Air Quality Index at 448 in the 'severe' category at ITO, as per Central Pollution Control Board pic.twitter.com/EuHKljE4tO
हिमाचल प्रदेश के चंबा में 2.9 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए
हिमाचल प्रदेश के चंबा में सुबह के 6 बज कर 25 मिनट पर 2.9 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए।
Earthquake of magnitude 2.9 on the Richter scale occurred in Chamba, Himachal Pradesh at 0625 hours: National Center for Seismology
बेंगलुरु क्राइम ब्रांच ने सैक्स रैकेट का किया पर्दाफाश, 7 महिलाओं को छुड़ाया, 6 आरोपी गिरफ्तार
CCB Bengaluru has busted a prostitution racket in Cottenpet police station limits; seven women rescued, six accused arrested: Sandeep Patil, Joint CP-Crime#Karnataka
दिल्ली में हवा की गुणवत्ता आज भी बेहद खराब
दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण की वजह से वायु गुणवत्ता लगातार बिगड़ती जा रही है। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति के आंकड़ों के अनुसार, वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) आनंद विहार में 422, आरके पुरम में 407, बवाना में 430 (गंभीर श्रेणी) पर है।
Delhi: Air Quality continues to deteriorate in the national capitalAir Quality Index is at 422 in Anand Vihar, 407 in RK Puram, 421 in Dwarka, Sector 8 and 430 in Bawana, all in 'Severe category', as per Central Pollution Control Board (CPCB). pic.twitter.com/AN0yslRPxP
जम्मू-कश्मीर के पंपोर में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर
जम्मू-कश्‍मीर के पंपोर में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है। यह मुठभेड़ कल शुरू हुई थी। जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस, 50 आरआर और सीआरपीएफ की संयुक्‍त टीम द्वारा यह ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सुरक्षा बलों को यह सूचना मिली थी कि पंपोर के लालपोरा इलाके में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं। सुरक्षा बलों की टीम जब वहां पहुंची तो आतंकियों ने उनपर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
Jammu and Kashmir: One unidentified terrorist neutralised in the ongoing encounter in Pampore, says Kashmir Zone Police(visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/soCEHdTjNi

अन्य समाचार