सिवान में किशोरी की हत्या मामले में तीन गिरफ्तार

सिवान । थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार को किशोरी की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मृतका के भाई के बयान पर गांव के ही धनंजय राम, बबलू शर्मा एवं राजू कुमार राम को आरोपित किया गया था। पुलिस ने शुक्रवार को अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने बताया कि तीनों आरोपितों को जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। ज्ञात हो कि मंगलवार की शाम मृतका अपनी भाभी को मतदान कराने के लिए गांव के ही मतदान केंद्र पर गई थी। जब उसकी भाभी मतदान के लिए कतार में खड़ी थी तभी गांव के तीनों युवकों ने उसे पकड़ कर दो सौ मीटर की दूरी पर ले जाकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। मतदान करने के बाद जब उसकी भाभी लौटी तो उसे न देख घर लौट गई। जब वह घर पर नहीं लौटी तो स्वजन उसकी खोजबीन करने लगे। इसी बीच शौच करने गए गांव के एक व्यक्ति ने झाड़ी के पास एक लड़की का शव देखा। शव मिलने की सूचना पर स्वजन भी वहां पहुंच गए और शव की पहचान की थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दिया। इस घटना को ले स्वजन एवं ग्रामीणों ने बसंतपुर में बुधवार को पुलिस प्रशासन के विरुद्ध सड़क जाम कर प्रदर्शन किया था। एसपी अभिनव कुमार द्वारा कार्रवाई के आश्वासन पर जाम हटा था। उसी समय से पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी।


----
छेड़खानी का आरोपित गिरफ्तार, जेल
संसू, भगवानपुर हाट (सिवान) : थाना क्षेत्र में सुघरी निवासी शेक्सपियर सिंह को स्थानीय पुलिस ने छेड़खानी के आरोप में गुरुवार की शाम गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया है।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार