जेपीयू में शीघ्र शुरू होंगे ऑनलाइन कोर्स : कुलपति

छपरा। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के सिनेट हॉल में शुक्रवार को जेपी ब्रांड मेकओवर पर कार्यशाला आयोजित हुई। इसका उद्घाटन कुलपति प्रो. फारूख अली ने दीप प्रज्जवलित करके किया। कार्यशाला में विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने पर विस्तार से चर्चा की गई।

कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय में परंपरागत कोर्स के अलावा व्यवसायिक कोर्स एवं ऑनलाइन कोर्स शुरू करने की जरूरत है। इससे पढ़ने वाले छात्र - छात्राओं को फायदा होगा। जेपी विश्वविद्यालय ग्रामीण अंचल का विश्वविद्यालय है। इसमें ऑनलाइन कोर्स चलाने से फायदा होगा। कार्यशाला के मुख्यवक्ता ई. कातिब एफ अली ने कहा कि विश्वविद्यालय में नामांकन, कोर्स, परीक्षा एवं रिजल्ट इन चार चीजों पर फोकस करके कार्य करने की जरूरत है। किसी विश्वविद्यालय की पहचान उसमें पढ़ने वाले विद्यार्थियों के जॉब के स्तर से होती है। विश्वविद्यालय से पासआउट होने वाले विद्यार्थी किस क्षेत्र में जाते हैं। इससे विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा बढ़ती है। इसलिए विश्वविद्यालय को अपने शैक्षणिक स्तर को सुधारने की जरूरत है। विश्वविद्यालय की वेबसाइट रेलिवेट बनाना होगा ताकि वेबसाइट पर पूरी जानकारी मिल सके। विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र- छात्राओं को वहां किसी तरह की कोई दिक्कत न हो उसके लिए ऐसा सिस्टम विकासित करना होगा। उन्होंने कहा विश्वविद्यालय के रिजल्ट के प्रकाशन में पूरी पारदर्शिता बरतने की जरूरत है। किसी भी विश्वविद्यालय के उसके पूर्ववर्ती छात्र बहुत ही महत्वपूर्ण है, वे विश्वविद्यालय को आर्थिक, शैक्षणिक एवं सामाजिक रूप से विकास करने में सहयोगी हो सकते है। उसके अलावा विश्वविद्यालय का अपना एक वाट्सएप ग्रुप एवं एप भी होना बहुत जरूरी है। उन्होंने पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से कार्यशाला में जानकारी दी। इस मौके पर कुलसचिव ग्रुप कैंप्टन(से.नि.) श्रीकृष्ण, डीएसब्लू डॉ. उदय शंकर ओझा, सीसीडीसी डॉ. हरिश्चंद्र, पूर्व प्रतिकुलपति डॉ. अशोक कुमार झा, डॉ. अशोक कुमार, प्रार्चाय डॉ. सिद्धार्थ शंकर सिंह,डॉ. मधु प्रभा, डॉ. केपी श्रीवास्तव, डॉ. प्रमेंद्र रंजन सिंह, डॉ. विजय कुमार आदि मौजूद थे।

डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार