डीएलएड परीक्षा में दिव्यांगों को मिलेगा अतिरिक्त समय

राइटर की सुविधा लेने वाले परीक्षार्थियों को 20 मिनट प्रतिघंटा अधिक समय क्षतिपूर्ति के रूप में मिलेगा। डीएलएड की परीक्षा को लेकर बिहार बोर्ड ने यह निर्देश जारी किया है। डीएलएड के दो सत्र की परीक्षा दिसंबर के पहले सप्ताह में होनी है। इस परीक्षा में दिव्यांग अभ्यर्थियों को राइटर की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। राइटर रखने की सुविधा उन्हीं दिव्यांग अभ्यर्थियों को दी जाएगी जो लिखने-पढ़ने में सक्षम नहीं है। राइटर के लिए योग्यता निर्धारित नहीं की गई है। ऐसे में केन्द्राधीक्षक को इस बावत विशेष सख्ती बरतने का निर्देश दिया गया है कि राइटर कदाचार में लिप्त नहीं हो। जिला स्तर पर अलग-अलग कोटि के राइटर का पैनल बनाने का निर्देश दिया गया है। जिला स्तर पर अभ्यर्थियों को इस पैनल के अनुसार राइटर उपलब्ध कराया जाएगा।

अन्य समाचार