तीसरे चरण में छह विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदाता आज करेंगे मतदान, चुनाव परिणाम 10 को

मधुबनी। जिले के छह विधान सभा क्षेत्रों हरलाखी, बेनीपट्टी, खजौली, बाबूबरही, बिस्फी एवं लौकहा में आज शनिवार की सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान कराया जाएगा। इन विधान सभा क्षेत्रों से 11 महिला एवं 37 निर्दलीय उम्मीदवार समेत कुल 95 उम्मीदवार अपनी-अपनी राजनीतिक किस्मत आजमा रहे हैं। उक्त विधान सभा क्षेत्रों के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर उम्मीदवारों की राजनीतिक किस्मत आज ईवीएम में लॉक करेंगी। परिणाम 10 नवंबर को मतगणना करने के बाद सामने आएगा। तृतीय चरण के तहत उक्त छह विधान सभा क्षेत्रों में कुल दो हजार 711 बूथों पर 18 लाख 78 हजार 760 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इन मतदाताओं में 9 लाख 82 हजार 65 पुरुष मतदाता, 8 लाख 96 हजार 584 महिला मतदाता एवं 111 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। तृतीय चरण वाले कुल दो हजार 711 बूथों में 866 सहायक मतदान केंद्र शामिल हैं। इन बूथों में से 328 बूथों को क्रिटिकल बूथ के रुप में चिह्नित किया गया है।

दो मंत्रियों, एक मंत्री की बहू समेत 95 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में आज होगी लॉक यह भी पढ़ें
----------------- किस विधान सभा क्षेत्र से कितने उम्मीदवार चुनावी मैदान में : तृतीय चरण वाले जिले के छह विधान सभा क्षेत्रों से 11 महिला एवं 37 निर्दलीय समेत कुल 95 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। हरलाखी विधान सभा क्षेत्र से दो महिला एवं आठ निर्दलीय समेत कुल 17, बाबूबरही विधान सभा क्षेत्र से दो महिला एवं एक निर्दलीय समेत कुल 13, बेनीपट्टी विधान सभा क्षेत्र से तीन महिला एवं दस निर्दलीय समेत कुल 15, खजौली विधान सभा क्षेत्र से एक महिला एवं आठ निर्दलीय समेत कुल 22, लौकहा विधान सभा क्षेत्र से दो महिला एवं तीन निर्दलीय समेत कुल 15 एवं बिस्फी विधान सभा क्षेत्र से एक महिला एवं सात निर्दलीय समेत कुल 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। ----------------------- विधानसभा क्षेत्रवार बूथों एवं वोटरों की संख्या :
विधान सभा बूथ की संख्या कुल मतदाता पुरुष मतदाता महिला मतदाता थर्ड जेंडर मतदाता हरलाखी 416 2,90,646 1,52,317 1,38,309 20 बेनीपट्टी 440 2,99,169 1,57,000 1,42,160 09 खजौली 433 3,05,213 1,60,0 72 1,45, 137 04 बाबूबरही 447 3,13,945 1, 65,165 1,48,747 33 बिस्फी 483 3,27, 936 1,69,904 1,57,997 35 लौकहा 492 3,41,851 1, 77,607 1,64,234 10 कुल 2,711 18,78,760 9,82,065 8,96,584 111
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार