एक व दो नंबर लाइन को जोड़ने के लिए सवा चार घंटे का ब्लॉक

जंक्शन पर शुक्रवार से रेललाइन नंबर एक व दो को आपस में जोड़ने का काम शुरू किया गया। इसके लिए सवा चार घंटे का ब्लॉक लिया गया। ब्लॉक दिन के सवा 11 बजे से दोपहर साढ़े तीन बजे तक लिया गया। इस कारण प्लेटफॉर्म संख्या एक पर आने वाली सभी सुपरफास्ट और एक्सप्रेस ट्रेनों को इस अवधि में प्लेटफॉर्म संख्या तीन व चार से चलाया गया।

रेल अधिकारियों के अनुसार, प्लेटफॉर्म एक के विस्तार के लिए लाइन संख्या एक व दो को जीआरपी कार्यालय के पास जोड़ा जा रहा है। इससे अब यात्री ट्रेन भी थ्रू लाइन में प्लेटफॉर्म एक से गुजर सकेगी। साथ ही प्लेटफॉर्म एक पर जो ट्रेन रुकेगी, उसे भी थ्रू लाइन से गुजारा जा सकेगा। इससे ट्रेन के आउटर पर फंसने की समस्या खत्म होगी। ट्रेन को जंक्शन से समय से रवाना किया जा सकेगा, क्योंकि थ्रू लाइन पर ट्रैफिक काफी कम रहता है।
इंजीनियरिंग और परिचालन विभाग के कर्मचारी मिलकर दो नंबर लाइन को एक नंबर लाइन के बराबर में लाने के लिए नीचे कर रहे हैं। परिचालन विभाग के अनुसार कार्य शनिवार को भी जारी रहेगा।

अन्य समाचार