अर्द्धसैनिक बल के साथ पीसीसीपी बूथ के लिए रवाना

तीसरे और अंतिम चरण के चुनाव के लिए शुक्रवार को वाहन कोषांग से पेट्रोलिंग कम कलेक्टिंग पार्टी (पीसीसीपी) को रवाना किया गया। शाम पांच बजे तक टीमें संबंधित बूथों के लिए रवाना हुईं। इसमें अर्द्धसैनिक बल और जिला पुलिस के भी जवान शामिल हैं।

डीटीओ रजनीश लाल ने बताया कि पीसीसीपी के लिए 1058 गाड़ियां दी गई थीं। मुजफ्फरपुर विधानसभा के लिए 203, कुढ़नी के लिए 182, सकरा के लिए 138, औराई के लिए 191, बोचहां के लिए 166 और गायघाट के लिए 178 गाड़ियां रवाना हुईं। मतदान संपन्न होने के बाद इन गाड़ियों से ईवीएम जमा करने स्ट्रांग रूम भी आना है।
बेला में रही अफरातफरी
पीसीसीपी को भेजने के दौरान बेला स्थित वाहन कोषांग और स्ट्रांग रूम के बीच अफरातफरी मची रही। जवान व मतदानकर्मी ईवीएम लेकर अपने साथियों का इंतजार कर रहे थे। पहले से रूट चार्ट चालकों को दिया गया था। इससे दूसरे चरण जैसी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ा। हालांकि, संकरी सड़क होने से वाहन धीरे-धीरे निकल रहे थे। रूट पर पुलिसकर्मियों के अलावा एनसीसी कैडेटों की भी तैनाती की गई थी।

अन्य समाचार