नेपाल बॉर्डर से जुड़ने वाली सभी रास्तों पर बढ़ाई गई गश्त

संवाद सूत्र, दिघलबैंक (किशनगंज) : इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी 12 वीं बटालियन के दिघलबैंक के जवानों ने विधानसभा चुनाव को लेकर बॉर्डर की चौकसी बढ़ा दी है। साथ ही बॉर्डर से जुड़ने वाली सभी ग्रामीण रास्तों पर निगरानी कड़ी कर दी है। सीमा सील होने के बाद भारत से नेपाल और नेपाल से भारत की आवाजाही पर बिल्कुल रोक लगा दी गई है।

एसएसबी जवान चप्पे-चप्पे की पहरेदारी कर रहे हैं। नेपाल आ‌र्म्ड फोर्स के जवान भी सीमा के उसपार की गतिविधियों पर निगरानी रख रही है। ताकि कोई भी असामाजिक तत्व शांतिर्पूण चुनावी माहौल को भंग नहीं कर सके। इस पर खास नजर रखी जा रही है। भारत की सीमा से सटे नेपाल के रास्ते पर एसएसबी की पूरी तरह से पहरेदारी लगा दी गई। नेपाल से टच करने वाली दिघलबैंक के बालूबाड़ी बॉर्डर, लहसुन बॉर्डर, डूबाटोली बॉर्डर, कंचनबाड़ी, मोहामारी, कजला, डोरिया आदि सभी बॉर्डर पर जवानों 24 घंटे पहरेदारी में लगाया है। सर्च ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है। ताकि कोई भी असामाजिक तत्व चुनाव के समय भारत से नेपाल या नेपाल से भारत प्रवेश नहीं कर सके। चोरी चुपके प्रवेश करने कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि एसएसबी की पहरेदारी को देखते हुए कोई हर कोई सचेत हो गया है। सीमा पर पूरी तरह सन्नाटा पसरा है।
ब्रीफिग के बाद पोलिग पार्टी को किया गया रवाना यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार