बेगूसराय में पोस्टल बैलेट की गिनती के साथ खुलेगा प्रत्याशियों का भाग्य, मतगणना प्रेक्षक प्रतिनियुक्त

बेगूसराय। विधानसभा चुनाव को ले दूसरे चरण के मतदान के बाद अब सभी को 10 नवंबर के मतगणना का इंतजार है। मतगणना के दिन सभी सातों विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों का भाग्य पोस्टल बैलेट की गिनती के साथ खुलेगा। मतगणना की शुरुआत पोस्टल बैलेट से होगी और तब ईवीएम खुलना शुरू होगा। हर बार एक ही स्थान पर सातों विधानसभा की होने वाली मतगणना भी इस बार तीन स्थानों पर होगी। निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने चेरिया बरियारपुर, बखरी, बेगूसराय, साहेबपुर कमाल एवं मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के लिए मतगणना बाजार समिति परिसर में तय किया है। वहीं शेष दो विधानसभा क्षेत्र बछवाड़ा के लिए आरकेसी फुलवरिया एवं तेघड़ा विधानसभा के लिए एपीएसएम कॉलेज बरौनी को मतगणना स्थल बनाया गया है। जहां संबंधित विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती होगी। मतगणना प्रेक्षक प्रतिनियुक्त : विधानसभा चुनाव को ले 10 नवंबर को होने वाली गिनती के लिए निर्वाचन आयोग ने मतगणना प्रेक्षक की नियुक्ति की है। सभी सात विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग सात मतगणना प्रेक्षक प्रतिनियुक्त किए गए हैं, जिनके देख-रेख में इस बार मतगणना होगी। मतगणना को ले सभी विधानसभा के लिए 14-14 टेबल बनाए गए हैं। अर्थात एक बार में 14 ईवीएम की गिनती शुरू होगी। मतगणना को दिन प्रत्याशियों द्वारा अलग-अलग टेबल के लिए अर्थात 14-14 मतगणना एजेंट की नियुक्ति भी की जा सकती है, जो मतगणना के दौरान संबंधित प्रत्याशियों को मिलने वाले मतों पर नजर रख सकते हैं। तीसरी आंख भी करेगी निगहबानी : मतगणना को ले मतगणना परिसर में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है। मतगणना के दिन भी यहां तीन लेयर की सुरक्षा कायम रहेगी। इसमें सीआइएसफ के अलावा बिहार पुलिस को तैनात किया गया है। इस व्यवस्था के अलावा मतगणना की निगहबानी तीसरी आंख भी करेगी। मतगणना परिसरर से लेकर हॉल तक सीसीटीवी लगाया गया है, जो हर आने-जाने वालों की गतिविधियों पर नजर रखेगी। सुरक्षा को ले मतगणना परिसर में प्रवेश करने वालों की न सिर्फ भौतिक जांच होगी, बल्कि मेटल डिडेक्टर से भी सबों की जांच की व्यवस्था की गई है। इसके लिए परिसर में प्रवेश करने वाले सभी स्थानों पर मेटल डिडेक्टर गेट व मशीन के साथ फोर्स की तैनाती की गई है।

बेगूसराय सदर अस्पताल के ओपीडी में उपलब्ध हैं 54 प्रकार की दवाएं यह भी पढ़ें
यातायात व्यवस्था भी रहेगी सु²ढ़ : मतगणना के दिना मतगणना परिसर के समीप की सड़कों पर यातायात व्यवस्था को सु²ढ़ रखने के लिए भी पुलिस बल की तैनाती की गई है। बाजार समिति परिसर में मतगणना के दिन एसएच-55 पर सुभाष चौक एवं वीर कुंवर सिंह चौक पर बैरियर लगाया जाएगा। यहां से बिना अनुमति वाले वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी। अनुमति वाले वाहनों के पार्किंग के लिए भी मतगणना परिसर के बाहर पार्किंग स्थल तय किया गया है। जहां मतगणना परिसर में जाने वाले लोग वाहनों की पार्किंग करेंगे। बोले अधिकारी : पूछने पर सदर एसडीओ संजीव कुमार चौधरी ने कहा कि मतगणना को ले सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है। फोर्स के अलावा सीसीटीवी भी लगाया गया है। मेटल डिडेक्टर से भी लोगों की जांच होगी। वाहनों के परिचालन व पार्किंग की भी समुचित व्यवस्था की गई है।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार