जेपीयू पीजी में छात्राओं को भी नामांकन में देना होगा शुल्क

छपरा। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के पीजी विभाग और पीजी कॉलेजों (सत्र-2018-20 एवं 2019-21) में नामांकन को ले इसबार महिलाओं एवं एससी /एसटी छात्रों को भी शुल्क देना पड़ेगा। इस संबंध में विश्वविद्यालय प्रशासन ने निर्णय लिय है। जबकि पिछले सेशन में सभी कोटि की महिलाओं एवं एवं एससी /एसटी छात्रों को जीरो पैसा में नामांकन हुआ था। लेकिन इसबार विश्वविद्यालय ने पीजी में नामांकन में शुल्क निर्धारित कर दिया है। जिसमे राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, हिन्दी, अंग्रेजी, उर्दू, गणित, वाणिज्य, दर्शन शास्त्र, संस्कृत एवं इतिहास में पीजी विभाग में 2560, पीजी कॉलेज में 2760, भौतिकी, रसायनशास्त्र, मनोविज्ञान् में पीजी विभाग में 3060, पीजी कॉलेज में 3260 एवं वनस्पति शास्त्र, जंतुविज्ञान एवं भूगोल विषय में नामांकन के लिए पीजी विभाग में 4060 एवं पीजी कॉलेजों में 4260 रूपया निर्धारित किया गया है। जबकि राज्य सरकार ने यूजी से लेकर पीजी तक छात्राओं एवं

जेपीयू में शीघ्र शुरू होंगे ऑनलाइन कोर्स : कुलपति यह भी पढ़ें
एससी -एसटी छात्रों के लिए नि:शुल्क सूचना का गजट भी प्रकाशित कर चुकी है,जिसकी पत्र भी विश्वविद्यालय में पहले भेज चुकी है, जिसको लेकर तीन सत्रों से किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा था। लेकिन इस बार नामांकन में शुल्क लेने का पत्र जारी कर दिया गया है जिससे विद्यार्थियों में आक्रोश है। हालांकि इस संबंध में विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि निशुल्क नामांकन पर राज्य सरकार राशि देने की घोषणा की थी। जब राज्य सरकार से राशि आ जाएगी तो उसे छात्रों को वापस कर दिया जाएगा।
-2760 से चार हजार दौ रूपये तक शुल्क निर्धारित
-पिछले सत्र में छात्राओं व एससी -एसटी छात्रों का नहीं लगा था शुल्क
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार