Bihar Election 2020: राजद के मुस्लिम फेस अब्दुल बारी ने पीएम मोदी को कहा 'दंगेवाला सीएम', जवाब में गिरिराज ने कहा जिन्ना के सपूत

पटना, जेएनएन। Bihar Chunav 2020 बिहार विधानसभा चुनाव-2020 के तीसरे और अंतिम चरण के लिए शनिवार सुबह 7 बजे 78 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हुआ। इस बीच राजद के मुस्लिम फेस अब्दुल बारी सिद्दीकी के एक बयान से बिहार की राजनीति गरमा गई है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है। गुजराज में साल 2002 में हुए दंगे के लिए नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराते हुए 'दंगे वाला मुख्यमंत्री' कह डाला है। सिद्दीकी के बयान पर केंद्रीय मंत्री भाजपा के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने पलटवार किया है। कहा है-सिद्दीकी जिन्ना के सपूत बनना चाह रहे हैं। अगर उन्हें प्रधानमंत्री की देशभक्ति कट्टरपंथी लगती है तो हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गर्व है।

मोदी के खिलाफ, अटल बिहारी वाजपेयी की तारीफ
बिहार के पूर्व मंत्री सिद्दीकी दरभंगा जिले के केवटी विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। केवटी में तीसरे चरण में शनिवार को मतदान हो रहा है। सिद्दीकी ने केवटी में चुनाव प्रचार के दाैरान प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की। उन्होंने प्रधानमंत्री को 'दंगे वाला सीएम' कहते हुए कहा कि मोदी अब भी गुजरात के 'दंगे वाले सीएम' हैं। प्रधानमंत्री बनने के बाद अपनी गरिमा नहीं रख पाए। मोदी के खिलाफ बोलते हुए सिद्दीकी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तारीफ की। कहा-आदरणीय अटल बिहारी जी का व्यवहार भी हमने देखा है। वह देश और समाज को समझते थे। यहां की संस्कृति को समझते थे। यही कारण है कि अल्पसंख्यक आज भी उनका आदर करते हैं। लेकिन मोदी जी को अहसास नहीं हो रहा है कि वह देश के प्रधानमंत्री हैं। उन्हें अब भी लग रहा है कि वह गुजरात के दंगे वाले मुख्यमंत्री हैं।
प्रधानमंत्री की देशभक्ति पर हमें गर्व है
सिद्दीकी के बयान के बाद बीच चुनाव बिहार की राजनीति गरमा गई है। भाजपा नेता केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि सिद्दीकी ने पीएम को गाली देने का काम किया है। वह भारत में जिन्ना के सपूत बनना चाह रहे हैं। प्रधानमंत्री भारत माता की जय कह देश को एकजुट करने का काम कर रहे हैं। अगर सिद्दीकी को प्रधानमंत्री की देशभक्ति कट्टरपंथी लगती है तो हमें गर्व है।

अन्य समाचार