कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का केस

कांग्रेस प्रत्याशी विजेंद्र चौधरी के खिलाफ शुक्रवार को काजी मोहम्मदपुर थाने में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की एफआईआर दर्ज की गई है। ग्रामीण कार्य विभाग के कनीय अभियंता सह दंडाधिकारी संतोष कुमार पंकज के आवेदन पर केस दर्ज किया गया। थानेदार मो. फारूख हुसैन ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

थाने को दिये आवेदन में अधिकारी ने बताया है कि उन्हें मोबाइल पर एसडीओ पूर्वी डॉ. कुंदन कुमार ने सूचना दी कि एलएस कॉलेज के सामने एक घर पर कांग्रेस के प्रत्याशी का विज्ञापन वाला होर्डिंग लगा है। इस सूचना पर जब वे एसडीओ पूर्वी के बताये स्थान पर पहुंचे तो होर्डिंग नहीं पाया। लेकिन, पूछताछ के दौरान लोगों ने होर्डिंग लगे होने की जानकारी दी। उसे अब हटा लिया गया है, लेकिन, विज्ञापन का फ्रेम अब भी लगा हुआ है।

अन्य समाचार