18 लाख जनता आज चुनेंगे अपने छह सेवक

पांच साल बाद शनिवार को मिल रहे मतदान का मौका देख जनता जनार्दन गदगद है। जनता अगले पांच साल के लिए फिर अपना सेवक चुनेगी। जिले के छह विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारी पेश करने वाले 118 प्रत्याशियों के नाम पर अपना मुहर लगाने के लिए मतदाता बूथ तक जायेंगे। दूसरे चरण का रिकार्ड व राजनीति का रोमांच इस मोड़ पर पहुंच गया है कि तीसरे चरण में भी जमकर वोट बरसने की आस प्रशासन को है। करीब 18 लाख मतदाता भी अपनी तैयारी में हैं।

शनिवार को जिले के छह विधानसभा सीट गायघाट, औराई, बोचहां, सकरा, कुढ़नी व मुजफ्फरपुर में चुनाव है। इन सभी छह विधानसभा क्षेत्र में 2564 बूथ बनाये गए हैं। कोरोना संक्रमण के खतरे को कम करने के लिए प्रशासन व चुनाव आयोग ने तमाम उपाय किये हैं, ताकि मतदाता निश्चिंत होकर घरों से निकलें।
सभी सीटों पर मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक यानि कुल 11 घंटे तक चलेगा। शाम छह बजे तक पंक्ति में खड़े हो चुके मतदाताओं के वोट गिराने तक यह मतदान जारी रहेगा। पिछले चरण में हुए 61 फीसदी मतदान का रिकार्ड भी इस चरण में टूट सकता है। प्रत्याशियों के भविष्य का फैसला 10 नवम्बर को मतगणना के दिन होगा।

अन्य समाचार