उन्होंने एक कर दिया जमीन और आसमां, आज आप लिखेंगे अंजाम

पिछले करीब डेढ़ माह से सड़क से लेकर आसमान तक सियासी घमासान मचा रहा। नीचे प्रत्याशियों और सामान्य नेताओं के काफिले धूल उड़ाते रहे वहीं आसमान में प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक के उड़न खटोले तैरते रहे। पिछले पंद्रह दिनों में जिले के विभिन्न विधानसभा सीटों पर 42 बार हेलीकॉप्टर लैंड किए और उड़ान भरे। जमीन-आसमान एक करने वाले उन लड़ाकों का अंजाम आज आप लिखेंगे।

मुजफ्फरपुर में दूसरे और तीसरे चरण में चुनाव कराए गए। दूसरे चरण के चुनाव के लिए 19 अक्टूबर को नाम लेने की अंतिम तारीख थी। 20 अक्टूबर से चुनाव प्रचार शुरू हो गया था। हालांकि मुजफ्फरपुर में चुनाव प्रचार 25 अक्टूबर से गति पकड़ा था। 28 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुनावी सभा मोतीपुर के चीनी मिल के मैदान में हुई थी। उस समय तक जिले में प्रचार अभियान चरम पर पहुंचने लगा था। एनडीए की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान,केन्द्रीय कानून मंत्री शंकर प्रसाद , भाजपा सांसद और अभिनेता मनोज तिवारी और रवि किशन सहित दर्जन भर बड़े नेता प्रचार मैदान में कूद चुके थे। उनमें से अधिकांश मंत्री हेलीकॉप्टर से प्रचार कर रहे थे। 3 नवंबर तक कांटी सहित अन्य विधानसभा में मुख्यमंत्री के सात और योगी आदित्यनाथ सहित अन्य केन्द्रीय मंत्रियों की 18 हेलीकॉप्टर वाली सभाएं हो चुकी थीं।

अन्य समाचार