रूपौली विधानसभा:- रूपौली में लोजपा ने बनाया त्रिकोणीय मुकाबला

फोटो:-6पीआरएन- 9,10,11

जागरण संवाददाता, पूर्णिया : लगभग तीन लाख वोटरों वाले रूपौली विधानसभा क्षेत्र में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला दिख रहा है। एनडीए और महागठबंधन प्रत्याशी के बीच लोजपा ने अपना प्रत्याशी उतारकर चुनाव को रोचक बना दिया। एनडीए से जदयू प्रत्याशी वर्तमान विधायक सह मंत्री बीमा भारती और महागठबंधन से सीपीआई प्रत्याशी विकाश चंद्र मंडल एक ही जाति के हैं, जो एक दूसरे के वोटर में सेंधमारी करेंगे। वहीं लोजपा प्रत्याशी शंकर सिंह राजपूत जाति से हैं और पूर्व विधायक भी रह चुके हैं। जातीय सम्मीकरण को लेकर जदयू और सीपीआई प्रत्याशी अपने-अपने पक्ष में मतदाताओं को गोलबंद करने में जुटे हैं जहां लोजपा प्रत्याशी को इसका सीधा-सीधा फायदा मिलने की बात बताई जा रही है। इस त्रिकोणीय समीकरण को लेकर वहां का मुकाबला हर ओर चर्चा में बना हुआ है।
धमदाहा विधान सभा: जदयू और राजद में आर-पार की लड़ाई, लोजपा और रालोसपा सेंधमाीर के लिए तैयार यह भी पढ़ें
बीमा भारती 2005 से लगातार विधायक रही हैं और मंत्री पद का जिम्मा भी संभाल चुकी है। इस दौरान दो बार लोजपा प्रत्याशी शंकर सिंह बीमा भारती के बाद दूसरे स्थान पर रह चुके हैं और 2005 के फरवरी के चुनाव में बीमा भारती को लोजपा प्रत्याशी के रूप में बीमा भारती को पराजित कर विधायक भी बन चुके हैं। इस क्षेत्र से मैदान में कुल 15 प्रताशी मैदान में उतरे हैं, जिनके भाग्य का फैसला क्षेत्र के 3,06,745 मतदाता करेंगे और अपना जनसमर्थन देकर एक प्रतिनिधित्वकर्ता चुनेंगे।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार