Corona alert :  USA में दर्ज हुए, 1,28,000 कोविड-19 केश, अब तक की सबसे बड़ी एकदिनी वृद्धि।

आपको बता दें कि, यूएसए मीडिया के अनुसार, अगले 24 घंटों में, वहां 128000 कोरोना केश दर्ज हुए किए गए। जो महामारी के आरंभ से, अभी तक की सबसे बड़ी  एकदिनी वृद्धि है।

‘द वाशिंगटन पोस्ट’ न्यूज़पेपर के अनुसार, अमेरिका में लगातार तीसरे दिन 1 लाख से अधिक कोविड-19 के केश दर्ज किए गए हैं। कोरोना केशों में वृद्धि के पीछे अमेरिका में जारी राजनीतिक माहौल को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है। 

यूएसए में, बढ़ते कोरोना के पीछे, लोगों का भारी पैमाने में अमेरिकी चुनाव में वोटिंग के लिए शामिल होना और इसके बाद भी, वहां जारी 4 चार दिनी राजनीतिक असमंजस की स्थिति के कारण, लोगों के विरोध प्रदर्शनों में भागीदार होने और कोविड-19 नियमों की अनदेखी करना है।  .
ज्ञात हो कि, इससे पहले यूरोप में भी कोविड-19 वायरस के केशों में लगातार वृद्धि दर्ज की गई थी। इसके चलते, फ्रांस, ब्रिटेन, स्पेन और अन्य देशों ने लोकडाउन संबंधी कदम उठाए थे। जहां कोविड-19 की दूसरी लहर के भारी प्रकोप की संभावना जताई जा रही थी। 
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने, कोविड-19 को 11 मार्च, 2020 को वैश्विक महामारी घोषित किया था। तब से लेकर अब तक 49.2 मिलीयन कोरोना केश पूरे विश्व भर में दर्ज किए जा चुके हैं। अमेरिका, अभी सर्वाधिक कोविड-19 प्रभावित देश है तथा उसका कोरोना नियंत्रण संबंधी तंत्र विफल साबित हुआ है। क्योंकि वहां पर, पूरी दुनिया में सर्वाधिक कोरोना केश सामने आ रहे हैं व उनकी वृद्धि दर सर्वाधिक है। 
ये लेख भी आपको पसंद आएंगे।
#Wildlife
#Adventure
#India 
#News
#World
#Viral Trending
#Latest News
#ViralNews
#Trending
#Lifestyle
#Uttar Pradesh
#Bihar
#Punjab
#Gujarat
#Delhi

अन्य समाचार