गांव के मतदाता कर रहे कमाल, शहर के वोटरों पर पड़ रहे भारी

विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान अब अंतिम पड़ाव पर है। जिले में रिकार्ड वोटिंग की उम्मीद की जा रही है। ऐसा इस लिए कि गांव के वोटरों में जबरदस्त उत्साह दिख रहा है। लेकिन शहरी सीट मुजफ्फरपुर विस सीट पर उपेक्षाकृत कम वोट पड़े हैं। इससे प्रत्याशियों की परेशानी बढ़ी हुई है। लोगों को वोट के लिए घर से निकालने में प्रत्याशियों के कार्यकर्ताओं को मशक्कत करनी पड़ रही है। शहरी वोटरों पर ग्रामीण वोटरों क उत्साह भारी पड़ रहा है। दोपहर डेढ़ बजे तक करीब 42 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है। अभी बूथों पर कतार लगी है। इससे उम्मीद की जा रही है कि अंतिम चरण में वोट रिकार्ड बनाने के मूड में है। जिला प्रशासन के अनुसार एक बजे तक औराई में 45.20%, बोचहां में 43.60%, गायघाट में 45.00%, कुढ़नी 37.83%, सकरा 38.60%, मुजफ्फरपुर में 31.00% प्रतिशत मतदान हुए हैं।

अन्य समाचार