गुड न्यूज़: भारत में ज्यादातर मरीज हो रहे ठीक, 91 फीसदी पहुंचा रिकवरी रेट, मृत्युदर भी घटा

देश-दुनिया में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ रहा है, दुनियाभर में अबतक कोरोना से 1,249,703 लोगों की मौत (Death) हो चुकी है। राहत की बात यह है की भारत में ज्यादातर कोरोना मरीज ठीक ( Recovered) हो जा रहे हैं। रिकवरी रेट बढ़ गया है।

दुनियाभर में अबतक 49,723,106 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं जबकि 1,249,703 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीँ भारत में अबतक कोरोना वायरस से 8,462,080 लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि इस खतरनाक चीनी वायरस से 125,605 लोगों की मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि भारत ने कोविड-19 रोगियों के स्वस्थ होने के मामले में ऐतिहासिक वैश्विक उपलब्धि हासिल करते हुए अमेरिका को पीछे छोड़ दिया है और इस मामले में टॉप पर पहुंच गया है। कोविड-19 के मरीज़ों के स्‍वस्‍थ होने की दर 91 प्रतिशत से अधिक हो गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि स्‍तरीय स्‍वास्‍थ संबंधी सुविधाओं और नमूनों की जांच की फीस में रियायत जैसे विभिन्‍न उपायों से ये सफलता प्राप्‍त हुई है।

अन्य समाचार