श्रमयोगी मानधन योजना से दूर हैं ग्रामीण, नहीं है पर्याप्त जानकारी

बक्सर : केन्द्र सरकार द्वारा वर्ष 2019 के फरवरी माह में असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को आर्थिक रूप से सहयोग करने के लिए सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत श्रमयोगी मानधन योजना का आरंभ किया गया है। लेकिन अभी तक इस योजना के लिए निबंधन कराना तो दूर इसका नाम तक लोग नहीं जानते हैं। इस संबंध में कोई भी आंकड़ा किसी के पास मौजूद नहीं है। इसके लिए इस योजना के योग्य व्यक्ति किसी भी वसुधा केन्द्र पर जाकर निबंधन करा सकता है।

इस आलोक में राजपुर वसुधा केन्द्र संचालक दिनेश कुमार द्वारा आंकड़े के बारे में पूछे जाने पर बताया कि बहुत प्रयास करने के बाद अब तक इस पंचायत में मात्र 40 लोगों द्वारा निबंधन कराया गया है। इस प्रखंड में कुल 19 पंचायत है। एक पंचायत की आबादी लगभग आठ से नौ हजार है। इस तरह से से आंकड़ों पर गौर करें तो अभी तक इस प्रखंड से लगभग 1000 लोगों द्वारा ही निबंधन कराया गया है। सरकार द्वारा लागू की गयी इस योजना के तहत कोई भी कामगार जैसे रिक्शा चालक, जूता बनाने वाला कारीगर, ईंट-भट्ठा पर काम करने वाले मजदूर, कुली सहित इसी तरह के अन्य काम करने वाले मजदूर जिनकी उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष है। वह व्यक्ति इस योजना का पात्र है। इसके लिए कामगार अपनी उम्र और आमदनी के हिसाब से 15 हजार तक आय अर्जित करने वाले लोग भी 55-200 रुपये तक अंश दान देकर इसमें निबंधन करा सकते हैं, जो 60 वर्ष की उम्र तक देना होगा। जैसे ही उम्र 60 वर्ष होगी इस योजना मद से अंशदान के अनुसार उसे प्रतिमाह पेंशन की राशि दी जाएगी। अगर कोई कामगार मर जाता है तो उस अंशदान का पचास फीसदी पेंशन उसकी पत्नी को दिया जाएगा।

अन्य समाचार