संगठित होकर समाजवादी क्रांति करने की जरूरत

नवंबर क्रांति कार्यक्रम की शुरुआत कांटी स्थित एसयूसीआई कम्युनिस्ट कार्यालय पर झंडोत्तोलन से हुआ। लोकल कमेटी सचिव लालबाबू राय ने झंडोत्तोलन करने के बाद सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज महान नवंबर क्रांति की 103 साल ऐसे समय में मना रहे है जब भारत ही नहीं पूरी दुनिया कोविड-19 की चपेट में है। लाखों लोगों की जान जा चुकी है। दूसरी ओर मंदी के कारण पूरी दुनिया में लोग छंटनी की शिकार हो रही है। लाखों बेरोजगारों को भूख और मौत की मुंह में धकेला जा रहा है। पूरी मानव जाति संकट में है। पूंजीवादी साम्राज्यवादी अर्थव्यवस्था के कारण यह सभी समस्याएं उत्पन्न हो रही है, जिसमें पूंजीपति एकाधिकार पूंजीपति बहुराष्ट्रीय कंपनियां अधिकतम मुनाफा अर्जित करने के प्रयास में मजदूरों का अधिकतम शोषण कर रही है। पूरी दुनिया में समाजवादी सोवियत रूस ने जीवन की तमाम समस्याओं का समाधान किया था। रोटी, कपड़ा, इलाज व शिक्षा सभी मुफ्त में दिया था, लेकिन यह पूंजीवादी व्यवस्था मरणासन्न हो चुका है। इसके खिलाफ कमेरा वर्ग को संगठित होकर पूंजीवाद विरोधी समाजवादी क्रांति करने की जरूरत है तभी जीवन की तमाम मूलभूत समस्याओं का खात्मा हो पाएगा। सभा को विपिन कुमार ठाकुर, प्रेम कुमार राम, सुबोध कुमार, राज कुमार राम, सदैव पासवान, टिंकू शर्मा, उदय कुमार व शिवजी महतो आदि ने संबोधित किया।

अन्य समाचार