सरैया में एसयूसीआई ने मनाई रूसी क्रांति की वर्षगांठ

सरैया में एसयूसीआई (कम्यूनिस्ट) पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर पार्टी का लाल झंडा फहराकर रूसी क्रांति की 103वीं वर्षगांठ मनायी। कार्यक्रम में पार्टी के नेताओं ने कहा कि पूंजीवाद किसी भी समस्या का समाधान नहीं कर सकता। समाजवाद हीं शोषण से मुक्ति का रास्ता है। जबतक पूंजीवाद रहेगा तब तक समस्याएं और गहराती रहेगी। सरैया मुख्य बाजार में अनिल कुमार, नन्हक साह, राजन कुमार, अवधेश कुमार आदि ने झंडे को लाल सलाम पेश की। बसरा बाजार पर माधो भगत के नेतृत्व में रंजीत कुमार, राजू कुमार, नवल भगत आदि ने झंडोत्तोलन किया, जबकि बायाडीह गांव में कौशल भगत, शिवराज भगत, मुन्ना पासवान, नगीना पासवान आदि ने झंडोत्तोलन कर क्रांतिकारी सलामी पेश की।

अन्य समाचार