Today's Chanakya Exit Poll का दावा, RJD-कांग्रेस गठबंधन को मिलेंगी 180 से ज्यादा सीटें

पटना/नई दिल्ली. बिहार विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण का चुनाव (Bihar Chunav 2020) के लिए मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो गए हैं. मतदान की प्रक्रिया संपन्न होने के साथ ही सभी चैनलों के एग्जिट पोल सामने आने आने लगे हैं. टुडेज चाणक्य एग्जिट पोल (Today Chanakya Exit Poll) के नतीजों में बिहार चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल यानी आरजेडी (RJD) और कांग्रेस गठबंधन को 44 फीसदी वोट मिलने का अनुमान लगाया गया है. जबकि नीतीश कुमार की अगुवाई वाली बीजेपी और जेडीयू का सूपड़ा साफ होता हुआ नजर आ रहा है. पोल के मुताबिक महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के अगले मुख्यमंत्री बनने की संभावनाएं नजर आ रही हैं. टुडेज चाणक्य एग्जिट पोल के मुताबिक अन्य के खाते में 4, बीजेपी और जेडीयू- 55 सीटें जबकि आरजेडी-कांग्रेस गठबंधन को 180 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा किया जा रहा है.

अन्य समाचार