Bihar Election Exit Polls: हर एग्जिट पोल में लोजपा प्रमुख च‍िराग पासवान की हालत खराब, औसतन 4 सीटें मिल रही हैं...

नई दिल्लीः बिहार में तीन चरण का मतदान खत्म हो गया है। 10 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी। तीसरे चरण का मतदान खत्म होने के बाद कई एग्जिट पोल के परिणाम आ चुके हैं।

लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान की हालत खराब है। हर पोल में लोजपा को 2-5 सीटें मिल रही हैं। बिहार में एनडीए और महागठबंधन में जोरदार टक्कर है। बिहार चुनाव के दौरान लोगों की निगाहें लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के अध्यक्ष चिराग पासवान पर भी बनी हुई थी, क्या चिराग किंगमेकर की भूमिका निभाएंगे।
हालांकि पोल ऑफ एक्जिट पोल्स को देखा जाए तो क्या बेकार चली जाएगी च‍िराग पासवान की सारी मेहनत? एग्जिट पोल में एलजेपी को उम्मीद से बेहद कम सीटें मिलती दिख रही हैं. पोल ऑफ एग्जिट पोल्स में औसतन 4 सीटें मिल रही हैं।
एनडीए में नीतीश कुमार के नेतृत्व में बीजेपी, जेडीयू, मुकेश साहनी और जीतनराम मांझी की पार्टी साथ चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि महागठबंधन में राजद, कांग्रेस, वामदल शामिल हैं. चिराग पासवान एनडीए से बाहर होकर चुनाव लड़ रहे हैं।
लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान ने कहा कि सभी बिहारी भाइयों - बहनों से अपील है कि अपने मतदान का प्रयोग करें और बिहार पर नाज़ करने के लिए अपना आशीर्वाद दें। उन्होंने ट्वीट किया कि ''साहब के 15 साल के शासन के बाद भी पलायन, बाढ़, शिक्षा, रोज़गार, स्वास्थ्य, समय पर डिग्री, सरकारी भर्ती, पर्यटन, ग़रीबी जैसे विषयों से जुड़ी समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं।''
चिराग ने कहा कि अपना आशीर्वाद बिहार में बदलाव के लिए दें। अपना आशीर्वाद 'बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्‍ट' के लिए दें। गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में 78 सीटों के लिए शनिवार को मतदान चल रहा है जिसमें 2.35 करोड़ मतदाता 1,204 उम्मीदवारों के चुनावी भविष्य का फैसला कर सकेंगे।

अन्य समाचार