आरा में छेड़खानी संबंधी विवाद को लेकर फायरिग, दो हिरासत में

आरा। नवादा थाना क्षेत्र के न्यू शीतल टोला इलाके में शनिवार की शाम छेड़खानी संबंधी विवाद को लेकर हथियार बंद तत्वों ने दहशत फैलाने की नीयत से ताबड़तोड़ फायरिग की। हालांकि, फायरिग में कोई हताहत नहीं हुआ है। इस दौरान पुलिस ने न्यू शीतल टोला में छापेमारी कर दो संदिग्धों को हिरासत में लिया हैं। घरों से विदेशी शराब की बोतलें भी मिली है। घटना शाम करीब पांच बजे की है। इसे लेकर काफी देर अफरातफरी मची रही। करीब चार-पांच राउंड फायरिग किए जाने की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा कि न्यू शीतल टोला में दो रोज पहले लड़कियों से छेड़खानी किए जाने को लेकर दो गुटों के बीच मारपीट व फायरिग की घटना घटित हुई थी। जिसे लेकर चार-पांच युवकों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की थी।

छापेमारी होने से बौखालए बदमाश शनिवार की शाम हरवे-हथियार से लैस होकर स्पेशल ब्रांच में कार्यरत एक कर्मी के घर पर जा धमके तथा दहशत फैलाने के उद्देश्य ताबड़तोड़ फायरिग की। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। हालांकि,कोई हताहत नहीं हुआ। इस दौरान सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर संजीव कुमार भी वहां पहुंच गए। इस दौरान न्यू शीतल टोला के संदिग्धों के घरों पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान 180 एमएल का 21 एवं 12पीस ट्रेटा पैक शराब बरामद किया गया। इस दौरान पुलिस धनजी व विक्की समेत दो-तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ करा रही है। पुलिस के अनुसार एक मकान के पास कुछ युवक जमघट लगाए रहते थे। इस दौरान बगल की एक लड़की के साथ छेड़खानी को लेकर पूर्व में विवाद हुआ था। उसी विवाद में छापेमारी होने से बौखलाए तत्वों ने घटना को अंजाम दिया हैं।

अन्य समाचार