Bihar Election LIVE: बिहार में बन सकती है महागठबंधन सरकार, 180 सीट का अनुमान, 100 से नीचे जा सकता है एनडीए

बिहार में बन सकती है महागठबंधन सरकार, 180 सीट का अनुमान, 100 से नीचे जा सकता है एनडीए

बिहार चुनाव तीसरे दौर की वोटिंग के साथ ही पूरा हो गया। इसके साथ ही कई एजेंसियों ने एग्जिट पोल के नतीजे सामने रखे हैं। इन्हें मिलाकर देखें तो बिहार में महागठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है और उसे 180 तक सीटें मिलने की संभावना है। सर्वे के मुतााबिक न्यूज 18-टुडेज़ चाणक्य ने महागठबंधन को 180 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है, वहीं एनडीए के हिस्से में 55 सीटें जाने की संभावना है।
इंडिया टुडे के लिए एक्सिस माइ इंडिया के सर्वे में महागठबंधन को 139 से 161 सीटें तक मिलने की संभावना जताई गई है, वहीं एनडीए का आंकड़ा 69 से 91 तक जा सकता है। इनमें पश्चिमी चंपारण के वाल्मीकि नगर और रामनगर के अलावा सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर और महिषी विधान सभा सीट पर 4 बजे मतदान संपन्न हो गया।
बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में दोपहर 3 बजे तक 45.85% मतदान हुआ
45.85% voter turnout recorded till 3pm in the third and final phase of Bihar assembly elections: Election Commission of India
वाल्मीकी नगर उपचुनाव में तीन बजे तक 45.58% मतदान हुआ है
01-Valmikinagar PC Bye-Election, 2020Poll Percentage by 3:00 PM#BiharElections_ThirdPhase pic.twitter.com/mNNe9QKxcI
मधुबनी के बेनीपट्टी के निर्दलीय प्रत्‍याशी नीरज झा की कोविड-19 से मौत
मधुबनी जिला के बेनीपट्टी विधान सभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्‍याशी नीरज कुमार झा की आज कोविड-19 से मौत हो गई। नीरज झा ने एम्‍स, पटना में अंतिम सांस ली। वे पिछले एक सप्‍ताह से एम्‍स, पटना में भर्ती थे।
बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में दोपहर 1 बजे तक 34.82% मतदान हुए
बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में दोपहर 1 बजे तक 34.82% मतदान हुए। #BiharPolls
मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचने में मदद करने के लिए स्थानीय लोगों ने दरभंगा में एक अस्थायी पुल बनाया
#BiharElections2020: Locals make a temporary bridge in Darbanga to help voters reach a polling station."There was no bridge to cross the water stream. We constructed this bridge for easy movement of people. We wanted maximum people to cast their vote," says a local. pic.twitter.com/slKOkpgjIy
बिहार: किशनगंज में सशस्त्र सीमा बल के जवान दिव्यांगों और बुजुर्गों की मदद करते दिखे
बिहार: किशनगंज में बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में सशस्त्र सीमा बल के जवान दिव्यांगों और बुजुर्गों की मदद करते दिखे। #BiharPolls pic.twitter.com/5nGrko4CmX
बिहार चुनाव: 1 बजे तक 34.82% वोटिंग
34.82 % voter turnout recorded till 1 pm in the ongoing third phase of #BiharElections2020. pic.twitter.com/IZebxiJwb5
बिहार: मधेपुरा के एक मतदान केंद्र पर मतदान करने के लिए खड़े लोग
बिहार: मधेपुरा के एक मतदान केंद्र पर मतदान करने के लिए खड़े लोग, मतदान करने से पहले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। #BiharElections pic.twitter.com/l7pYJga54d
बिहार चुनाव: तीसरे चरण के लिए मतदान चल रहा है, किशनगंज में लाइन में लगे लोग
Voting underway for the third phase of #BiharAssemblyElections2020, visuals from Kishanganj.The fate of 1,204 candidates is being decided by close to 2.34 crore voters for 78 seats. pic.twitter.com/XBQPpp73Ut
बेगुसराय के एक बूथ केंद्र पर लोगों ने विकास कार्य न होने को लेकर चुनाव का बहिष्कार किया
#BiharElections2020: A polling station in Begusarai wears a deserted look as locals have decided to boycott elections alleging lack of development in the area; people stage demonstration against the govt. pic.twitter.com/TqHkPF5SdD
बिहार विधानसभा चुनाव: अंतिम चरण में दोपहर 1 बजे तक 22.74% मतदान हुए
बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में दोपहर 1 बजे तक 22.74% मतदान हुए।
पूर्णिया में वोटरो-सुरक्षा बलों की बीच झड़प, जवानों ने हंगामा रोकने की हवाई फायरिंग
बिहार विधानसभा चुनाव के मतदान के आखिरी चरण में पुर्णिया में हवाई फायरिंग होने की खबर मिल रही है। जिले के धमदाहा में 282 नंबर पोलिंग बूथ पर अर्द्धसैनिक बल ने असमाजिक तत्वों पर फायरिंग की है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच श्रीनिवासन ने फायरिंग की पुष्टि की है।
मुजफ्फरपुर में मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचने में मदद के लिए स्थानीय लोगों ने एक अस्थायी पुल बनाया है
#BiharElections2020: Locals make a temporary bridge in Muzaffarpur to help voters reach a polling station."There was no bridge to cross the water stream. We constructed this bridge for easy movement of people. We wanted maximum people to cast their vote," says a local. pic.twitter.com/GIDsE8qGUU
बिहारः कटिहार के एक बूथ पर खाट में वोट देने लाए गए बुजुर्ग
# Bihar: An old man was brought to a polling booth in Katihar on a cot by his family members to help him cast his vote in the third and final phase of #BiharElections2020. pic.twitter.com/LG49dn1eMM
बिहार में तीसरे चरण में सुबह 11 बजे तक कुल 19.62 फीसदी वोटिंग
बिहार में तीसरे चरण में सुबह 11 बजे तक कुल 19.62फीसदी वोटिंग। पश्चिमी चंपारण में 19.14 फीसदी, पूर्वी चंपारण में 20.16 फीसदी, सीतामढ़ी में 18 फीसदी, मधुबनी में 20.20 फीसदी, सुपौल में 21.06 फीसदी, अररिया में 24.87 फीसदी, किशनगंज में 19.63 फीसदी, पुर्णिया में 20.51 फीसदी, कटिहार में 17.77 फीसदी, मधेपुरा में 23.40 फीसदी, सहरसा में 20.81 फीसदी, दरभंगा में 13.23 फीसदी, मुजफ्फरपुर में 19.82 फीसदी, वैशाली में 21.99 फीसदी और समस्तीपुर में 17.51 फीसदी मतदान।
Bihar records 19.77% voter turnout till 11:00 am in the third phase of State Assembly elections. pic.twitter.com/KRF87t37ch
पूर्व MP आनंद मोहन की पत्नी, सहरसा से RJD उम्मीदवार लवली आनंद ने बूथ नंबर 209 में मतदान किया
पूर्व MP आनंद मोहन की पत्नी, सहरसा से RJD उम्मीदवार लवली आनंद ने बूथ नंबर 209 में मतदान किया। उन्होंने कहा, "शासन और प्रशासन मतदान को डिस्टर्ब कर रहे हैं। जहां 7बजे से मतदान होना था वहां 9बजे शुरू किया गया। मतदाताओं को परेशान किया जा रहा है। हम चुनाव आयोग को फैक्स करेंगे।
बिहार में अंतिम चरण के लिए मतदान जारी, सुबह 11 बजे तक 19.62% वोटिंग
बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में आज सुबह 11 बजे तक 19.62% मतदान हुए।
समस्तीपुर: AC-135 मोरवा विधानसभा बूथ संख्या 77 की तस्वीरें
समस्तीपुर: AC-135 मोरवा विधानसभा बूथ संख्या 77 मास्क पहनकर बूथ चलेंगे, वोट करेंगे।#BiharElections_ThirdPhase pic.twitter.com/doamqGJZCs
बिहार चुनाव: मतदान के दौरान पीठासीन अधिकारी की हार्ट अटैक से मौत
बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में 15 जिलों के 78 विधानसभा क्षेत्रों मे वोट डाले जा रहे हैं। इस बीच, मुजफ्फरपुर जिले के कटरा प्रखंड के एक मतदान केंद्र में पीठासीन पदाधिकारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मुजफ्फरपुर जिला के एक अधिकारी ने बताया कि चुनाव के दौरान कटरा के मतदान केंद्र संख्या 190 पर तैनात पीठासीन अधिकारी केदार राय की मौत हार्ट अटैक से हो गई। उन्होंने बताया कि वे सिंचाई विभाग में कार्यरत थे। उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
बिहार के मंत्री सुरेश शर्मा ने मुजफ्फरपुर के बूथ नंबर 94 में अपना वोट डाला
बिहार के मंत्री सुरेश शर्मा ने मुजफ्फरपुर के बूथ नंबर 94 में अपना वोट डाला।उन्होंने कहा, "मेरी यही अपील है लोगों से कि मुजफ्फरपुर शहर को सुंदर बनाने के लिए मतदान करने जरूर आएं। विकास के लिए मतदान करें।" #BiharElections pic.twitter.com/XyBkg9LHb0
राहुल गांधी ने वोटर से की अपील, कहा- बढ़-चढ़कर हिस्सा लें
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि आज बिहार में अंतिम चरण की वोटिंग है। सभी वोटरों से अपील है कि इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और अपने वोट के माध्यम से लोकतंत्र को मज़बूत करें।
आज बिहार में अंतिम चरण की वोटिंग है। सभी वोटरों से अपील है कि इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और अपने वोट के माध्यम से लोकतंत्र को मज़बूत करें।
वाल्मीकि नगर उप चुनाव में 9 बजे तक 7.73% वोटिंग
01- Valmikinagar PC Bye-Election, 2020Poll Percentage by 9:00 AM#BiharElections_ThirdPhase pic.twitter.com/JcuWNyuq3o
78 सीटों पर मतदान जारी, सुबह 9 बजे तक 7.69 % वोटिंग
बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में आज सुबह 9 बजे तक 7.69% मतदान हुए। आज अंतिम चरण में बिहार विधानसभा की 78 सीटों पर मतदान हो रहा है। पुर्णिया में 7.73 फीसदी, पूर्वी चंपारण में 9.18 फीसदी, सहरसा में 9.26 फीसदी, समस्तीपुर में 7.32 फीसदी, सीतामढ़ी में 7.38 फीसदी, सुपौल में 7.69 फीसदी, वैशाली में 10.28 फीसदी, अररिया में 9.24 फीसदी, दरभंगा में 6.09 फीसदी, कटिहार में 5.36 फीसदी, किशनगंज में 6.83 फीसदी, मधेपुरा में 5.65 फीसदी, मधुबनी में 4.52 फीसदी, मुजफ्फरपुर में 7.25 फीसदी, पश्चिम चंपारण में 7.73 फीसदी वोटिंग।
7.69% voter turnout recorded till 9 am in the third phase of #BiharElections.
बिहारः 8 बजे तक कुल 3.9 % वोटिंग
बिहारः 8 बजे तक कुल 3.9 % वोटिंग। पश्चिमी चंपारण - 2.7%, पूर्वी चंपारण - 2.8%, सीतामढ़ी - 3.1%, समस्तीपुर - 2.9%, दरभंगा - 3.0%, मुजफ्फरपुर - 3.1%, वैशाली - 2.9%, सुपौल - 3.8 %, अररिया - 4.1 %, किशनगंज - 4.5%, पुर्णिया - 3.1%, कटिहार - 3.9%, मधेपुरा - 3.2%, सहरसा - 3.4%, मधुबनी- 2.8%
लोकतांत्रिक जनता दल के नेता शरद यादव की बेटी सुभाषिनी राज राव ने मधेपुरा के पोलिंग बूथ पर डाला वोट
लोकतांत्रिक जनता दल के नेता शरद यादव की बेटी सुभाषिनी राज राव ने मधेपुरा के पोलिंग बूथ पर डाला वोट। बिहारीगंज विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार हैं सुभाषिनी
बिहार विधान सभा के लिए, विधानसभा के तीसरे और अंतिम चरण के मतदाताओं को अपना अधिक से अधिक वोट बिहार के विकास में देना चाहिए
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार विधान सभा के लिए, विधानसभा के तीसरे और अंतिम चरण के मतदाताओं को अपना अधिक से अधिक वोट बिहार के विकास में देना चाहिए। पहले मतदान फिर कोई काम।
बिहार विधान सभा के लिए, विधानसभा के तीसरे और अंतिम चरण के मतदाताओं को अपना अधिक से अधिक वोट बिहार के विकास में देना चाहिए। पहले मतदान फिर कोई काम । #JeetegaNDA #BiharWithNDA
सीतामढ़ी के रीगा में एक मतदान केंद्र के बाहर लोग कतार में खड़े हैं
सीतामढ़ी के रीगा में एक मतदान केंद्र के बाहर लोग कतार में खड़े हैं क्योंकि बूथ पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) अभी काम नहीं कर रही है।
बिहार: सीतामढ़ी ज़िले के रीगा में मतदान केंद्र संख्या-271 में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन(EVM) में खराबी आने की वजह से मतदान केंद्र के बाहर लोगों की लंबी लाइन लगी। #BiharPolls pic.twitter.com/g7GQxYpLIp
कटिहार के एक पोलिंग बूथ पर राज्यसभा सांसद अशफाक करीम ने डाला वोट
कटिहार के एक पोलिंग बूथ पर राज्यसभा सांसद अशफाक करीम ने डाला वोट। लोगों से की वोट डालने की अपील।
Rajya Sabha MP Ahmad Ashfaque Karim casts his vote at a polling station in Katihar.He says, "I appeal to people of the State to exercise their right to vote so that deserving candidates are elected." #BiharElections pic.twitter.com/EuabwDj17A
पूर्णिया: रुपौली विधानसभा में मतदान जारी है
पूर्णिया: रुपौली विधानसभा में मतदान जारी हैमास्क पहनकर बूथ चलेंगे, वोट करेंगे।#BiharElections_ThirdPhase pic.twitter.com/iE6USbSdiF
मधेपुरा के बिहारीगंज विधानसभा सीट पर एक पोलिंग बूथ पर ईवीएम खराब होने की खबर
खबरों के मुताबिक, मधेपुरा के बिहारीगंज विधानसभा सीट पर एक पोलिंग बूथ पर ईवीएम खराब होने की खबर आ रही है।
बिहार: मुजफ्फरपुर में बिहार चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग जारी
मुजफ्फरपुर के पोलिंग स्टेशन पर वोट देते लोग। एक वोटर ने कहा- मैं चाहती हूं कि जो भी हमारा नेता हो, वो देश की बेहतरी के लिए काम करे
People cast their votes in the third phase of #BiharElections; visuals from a polling station in Muzaffarpur.A voter says, "I want our leader to work for the welfare of the country and society." pic.twitter.com/phBxr0p9PG
बिहार विधानसभा चुनाव में तीसरे और आखिरी चरण में वोटिंग जारी, दरभंगा और अररिया में वोट देते लोग
Voting for the third phase of #BiharElections is underway; visuals from polling stations in Darbhanga (pic 1 & 2) and Araria (pic 3 & 4). pic.twitter.com/z0F2ySS6C8
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लोगों से लोकतंत्र के इस पावन पर्व में भागीदार बनने की अपील की है
बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण का मतदान शुरू हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लोगों से लोकतंत्र के इस पावन पर्व में भागीदार बनने की अपील की है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील करते हुए वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाने की अपील
I request all voters to participate in this festival of democracy in large numbers and set a new voting record. However, it is necessary to wear masks and maintain social distancing: PM Narendra Modi #BiharElections2020 pic.twitter.com/R74tzrIu34
बिहार चुनाव: किशनगंज में वोट के लिए लाइन में खड़े लोग
Bihar: Voters cast votes at polling booth number 195 and 196 in Kishanganj in the third and final phase of #BiharPolls. pic.twitter.com/pjBrsVSOnF
बिहार चुनाव: सहरसा में मतदान के लिए खड़े लोग
बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान शुरू हो गए हैं। सहरसा में मतदान के लिए लोग खड़े हैं
Bihar: Voting begins for the third and final phase of #Biharpolls; visuals from polling booth no 149 in Saharsa. pic.twitter.com/VQOQ1qlN7g
इन चार क्षेत्रों में चार बजे तक होगा मतदान
बिहार के मुख्य चुनाव अधिकारी एच. आर श्रीनिवास के मुताबिक वाल्मीकि नगर, रामनगर, सिमरी बख्तियारपुर और महिषी यानी कुल 4 नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान शाम 4 बजे तक ही होगा
अंतिम चरण की 78 सीटों के लिए वोटिंग शुरू, दांव पर दिग्गजों की प्रतिष्ठा
Voting begins for the third and final phase of Bihar polls, 1204 candidates in fray for 78 Assembly seats.Voting also being held for by-election in Valmiki Nagar Parliamentary seat, following the demise of sitting JD(U) MP Baidyanath Mahato. pic.twitter.com/jwpVYdprPV
एक चीज तो बिल्कुल साफ है कि नीतीश जी मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे: चिराग पासवान
एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि जिस तरह लोग 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' नारे के साथ जुड़ रहे हैं, उससे हमें उम्मीद है कि हम इस चरण में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। एक चीज तो बिल्कुल साफ है कि नीतीश जी मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे।
The way people are connecting with 'Bihar first, Bihari first', I believe our performance will be good in this phase too. One thing is very clear Nitish Kumar Ji will never become the CM: Chirag Paswan, LJP chief #BiharPolls pic.twitter.com/RsxQ8Zcgcy
बिहार में तब्दीली की गंगा, गंडक और कोसी बह रही है। बदलाव उफान पर है: तेजस्वी यादव
तीसरे फेज की वोटिंग से पहले तेजस्वी का ट्वीट, 'बिहार में तब्दीली की गंगा, गंडक और कोसी बह रही है। बदलाव उफान पर है। सुनहरे भविष्य, चहुंमुखी विकास, विकसित बिहार, अमन, चैन, क़ायम करने और व्यवस्था परिर्वतन में नए बिहार के निर्माण के लिए आज अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करें।
बिहार में तब्दीली की गंगा, गंडक और कोसी बह रही है। बदलाव उफान पर है।सुनहरे भविष्य, चहुंमुखी विकास, विकसित बिहार, अमन, चैन, क़ायम करने एवं व्यवस्था परिर्वतन और नए दौर में नए बिहार के निर्माण के लिए आज अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करे।Cast your vote & Be a companion of change.
बिहार के किशनगंज में मतदाता में लाइन में लगने लगे हैं
# | Bihar: People queue up at polling booth number 195 and 196 in Kishanganj for the third and final phase of #BiharPolls. pic.twitter.com/pxC023Pj22
बिहार के अररिया की तस्वीरें, जहां मतदान की तैयारी पूरी
Bihar: Mock poll underway at polling booth no 178 in ArariaVoting for the third and final phase of #BiharPolls will be held on 78 Assembly seats today. pic.twitter.com/4bHwSjDYEF
बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के मतदान के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के मतदान के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पोलिंग पार्टियां बूथ पर पहुंच चुकी हैं. मतदान के लिए सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं।
#: Sanitisation work being done at a polling booth in Muzaffarpur for the third and final phase of #BiharPolls. pic.twitter.com/DUhPddzp8G
तीसरे चरण के तहत 15 जिलों के जिन 78 विधानसभा क्षेत्रों में आज मतदान हो रहा है
तीसरे चरण के तहत 15 जिलों के जिन 78 विधानसभा क्षेत्रों में आज मतदान हो रहा है। इस चरण में कुल 2,35,54,071 मतदाता मतदान करने के लिए पात्र हैं, जिसमें 1,12,06,378 महिला और 894 ट्रांसजेन्डर शामिल हैं। तीसरे चरण के चुनाव के लिए कुल 33,782 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसके लिए इतने ही कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट एवं 45,953 बैलेट यूनिट की व्यवस्था की गई है।

अन्य समाचार