पोखरशाम गांव में दो पक्षों में मारपीट, आधा दर्जन घायल

मधुबनी। विधानसभा चुनाव में दल विशेष को मतदान नहीं करने को लेकर प्रखंड के दहिवत माधोपुर पश्चिमी पंचायत के पोखरशाम में दो गुटों के बीच शुक्रवार को जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्षों की ओर से पंडौल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दर्ज प्राथमिकी में पोखरशाम निवासी भोगेंद्र ठाकुर के पुत्र काशीनाथ ठाकुर ने पंडौल पीएचसी में इलाज के दौरान पुलिस को दिए बयान में बताया है कि शुक्रवार को मधुबनी से अपने साथियों के साथ वह घर जा रहा था। उसी दौरान रास्ते में सियाराम यादव के घर के पास सियाराम यादव के दोनों बेटे चंदन यादव व राकेश यादव, कैलाश यादव के बेटे सतीश यादव समेत अन्य लोग एकमत होकर अपने-अपने हाथ में लाठी डंडा लेकर लेकर खड़े थे। आवेदक को आता देख उसे गालीगलौज देते हुए बुरी तरह मारने-पीटने लगा। आवेदक के साथ अशोक ठाकुर का बेटा नीतीश कुमार ठाकुर, विनोद ठाकुर का बेटा राजा ठाकुर और उमेश ठाकुर के बेटे रोशन ठाकुर व प्रकाश ठाकुर भी आ रहे थे। उसे भी उनलोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। बीच बचाव करने अन्य लोग आए तो उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया। वहीं, दूसरे पक्ष की ओर से राम बहादुर यादव के पुत्र अनिल यादव ने पंडौल पीएचसी में इलाज के दौरान पुलिस को दिए बयान में बताया है कि शुक्रवार को वह अपने आटा चक्की की दुकान पर था। उसी समय अशोक शर्मा का बेटा विक्रम शर्मा और नितेश शर्मा सहित अन्य लोग एकजुट हो वहां पहुंचे और गालीगलौज देते हुए बुरी तरह मारने-पीटने लगे। बीच-बचाव करने आए रामप्रीत यादव व राकेश यादव सहित अन्य को मारपीट कर घायल कर दिया। घटना की सूचना पंडौल थानाध्यक्ष अनोज कुमार को दी गई। घटनास्थल पर तत्काल एसआई जगदेव मंडल सशस्त्र पुलिस बल संग पहुंच मामला को शांत कराया और लगभग आधा दर्जन घायलों को इलाज के लिए पंडौल पीएचसी भेजा। इलाज के दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें कुल 17 नामजद और 350 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पंडौल थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से आपस में मारपीट की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी में मारपीट के कारणों को नहीं दर्शाया गया है। घटना के बाद से गांव में तनाव व्याप्त है।

अन्य समाचार