आदर्श व गुलाबी बूथों पर नहीं लगी वोटरों की कतार

भगवानपुर मिडिल स्कूल व सिकंदरपुर अंबेडकर नगर विद्यालय को आदर्श बूथ बनाया गया था। इन बूथों की सजावट देखने लायक थी। लेकिन, मतदान के लिए वोटर कम-कम संख्या में पहुंचे। कभी यहां वोटरों की कतार नहीं लगी। कंपनीबाग स्थित जोनल रेलवे ट्रेनिंग सेंटर पर सारे इंतजाम मानक के अनुसार दिखे। व्हील चेयर से लेकर बच्चों के खिलौने तक की व्यवस्था थी, लेकिन वोटर इक्का-दुक्का ही आए। बूथ पर तैनात एसएसबी के जवानों ने कहा-जितनी खुबसूरत व्यवस्था है। उसे हिसाब से वोटर नहीं आ रहे। यहां एक बार में दो-चार लोग आ रहे हैं। सजाबट में जिला स्कूल का बूथ भी कमजोर नहीं दिखा। यहां भी वोटर कम संख्या में ही आ रहे थे। प्रभात तारा स्कूल में बने पिंक बूथ अपनी साज-सज्जा से गजब ढाह रहा था। कसक सिर्फ वोटरों की भीड़ की दिखी।

अन्य समाचार