वैशाली की धरोहर को सहेजना हमारा कर्तव्य

बिहार-झारखंड एनसीसी निदेशालय के अपर महानिदेशक सेना मेडल मेजर जनरल एम इंद्रबालन व उप महानिदेशक ब्रिगेडियर राजीव ने वैशाली का भ्रमण किया। 32 बिहार बटालियन एनसीसी के कैडटों से मुलाकात की। मेजर जनरल के साथ केरल से आये कई अतिथि भी थे।

वैशाली भ्रमण के दौरान मेजर जनरल सबसे पहले वैशाली स्थित प्राकृत भाषा रिसर्च सेंटर गए। वहां गाइड की भूमिका में वैशाली के संत महावीर उच्च विद्यालय के एनसीसी अफसर लेफ्ट. राजेश रंजन थे। रिसर्च सेंटर के भ्रमण के बाद उन्होंने भगवान महावीर की जन्म भूमि, कोल्हुआ स्थित अशोक स्तंभ व विश्व शांति स्तूप का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वैशाली की धरोहर को हमें सहेजना होगा यह हमारा कर्तव्य भी है। इसमें एनसीसी की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। कहा कि पर्यटन की दृष्टि से भी यह बहुत महत्वपूर्ण है। इससे बिहार की अर्थव्यवस्था में बहुत योगदान मिल सकता है। भ्रमण के दौरान 32 बिहार बटालियन के प्रशासनिक अधिकारी लेफ्ट. कर्नल मनमोहन ठाकुर भी मौजूद थे।

अन्य समाचार